- इलेक्शन कमीशन की एक्सपेंडिचर कमेटी ने दिया था वाहनों पर खर्चे को लेकर प्रत्याशियों को नोटिस

- कांग्रेस और एक निर्दलीय प्रत्याशी ने खुद की गाडि़यां बताईं खराब, नई गाडि़यों की मांगी परमिशन

देहरादून.

टिहरी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों पर आयोग ने खर्चे का ब्योरा जमा करने को लेकर सख्ती क्या दिखाई, उनके वाहन ही खराब हो गए. चुनाव आयोग की ओर से प्रत्याशियों को प्रचार वाहनों का ब्योरा न देने पर नोटिस जारी किया गया था. इस पर प्रत्याशियों से जवाब मिला कि उनके वाहन ही खराब हैं. इतना ही नहीं उन्होंने नए वाहनों के लिए अनुमति भी आयोग से मांग ली. अब व्यय टीम के सामने ये संकट खड़ा हो गया कि कैसे ये प्रूफ करें कि खराब बताए जा रहे वाहनों से चुनाव प्रचार हुआ या नहीं.

कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी के वाहन खराब

निर्दलीय प्रत्याशी गोपालमणि की ओर से दो और कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम की ओर से एक गाड़ी की प्रचार वाहन के लिए परमिशन मांगी गई है और पुरानी गाडि़यों को खराब बताया गया है.

खर्चे में बीजेपी प्रत्याशी आगे

फ्राइडे को प्रत्याशियों की चुनाव व्यय पंजिका की दूसरी जांच में भी भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह खर्च में सबसे आगे चल रही हैं. वह अब तक प्रचार-प्रसार में 15 लाख रुपये से ज्यादा खर्च कर चुकी हैं. कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह साढ़े 7 लाख रुपये खर्च के साथ दूसरे नंबर पर हैं. तीसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी गोपालमणि करीब 7 लाख रुपए खर्च कर चुके हैं. बाकी प्रत्याशियों का खर्चे का आंकड़ा अभी 4 लाख को पार नहीं कर पाया है.

प्रत्याशियों ने घोषित किया खर्च

प्रत्याशी/दल, नाम, खर्च (रु.में)

भाजपा, माला राज्य लक्ष्मी, 15,91,322

कांग्रेस, प्रीतम सिंह, 7,60,468

निर्दलीय, गोपालमणि, 7,34,579

निर्दलीय, जय प्रकाश, 3,83,461

सीपीआइएम, राजेंद्र, 3,56,582

निर्दलीय, दौलत कुंवर, 2,23,289

निर्दलीय, संजय गोयल, 1,65,700

निर्दलीय, ब्र²मदेव झा, 95,481

निर्दलीय, पप्पू खान, 56,558

प्रगतिशील पाटी, संजय, 45,560

निर्दलीय, अनु पंत, 38,725

निर्दलीय, बृज भूषण, 37,632

निर्दलीय, मधु शाह, 29,330

बसपा, सत्यपाल, 15,510

Posted By: Ravi Pal