DEHRADUN: टिहरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी महारानी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने कहा है कि भाजपा का मुख्य चुनावी मुद्दा राष्ट्रवाद है और इसी के साथ लोकसभा चुनावों में जनता के बीच जा रही हैं. कहा कि परिवारवाद कोई मुद्दा नहीं है.

रानी ने शुरू किया इलेक्श्ान कैंपेन

चुनाव प्रचार के लिए देहरादून से उत्तरकाशी जाते हुए सुवाखोली में महारानी मालाराज्य लक्ष्मी शाह पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं. इस दौरान उन्होंने सवालों का जवाब देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी व उनकी सरकार ने बीते पांच साल में बहुत काम किए हैं, जो जनता जानती है. उन्होंने कहा कि मोदी के नाम पर जनता के बीच जाकर वोट मांग रहे हैं और अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है. क्षेत्र में पांच साल बाद आने के मीडिया के सवाल पर महारानी ने कहा कि विपक्ष का यह आरोप सरासर झूठा है, जनता जानती है कि मैं उनके बीच रही हँू या नहीं. गढ़वाल मण्डल विकास निगम के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक धनोल्टी महावीर सिंह रांगड़ ने कहा कि इस समय जनता देश को देख रही है और पूरे देश में वातावरण मोदीमय बन चुका है. सभी लोग मोदी को चाह रहे हैं, देश को मोदी जी की जरूरत है. इस मौके पर विधायक केदार सिंह रावत, गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत, प्रभारी गोविंद सिंह रावत, जौनपुर क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष कुंवर सिंह पंवार, पूर्व क्षेत्र प्रमुख गीता रावत, जिला पंचायत सदस्य आशीष कोठारी, राजेश नौटियाल, विनोद सुयाल, नर्मदा नेगी आदि उपस्थित थे.

Posted By: Ravi Pal