Varanasi: रविवार को आयोजित नगर निकाय जनरल इलेक्शन के लिए चुनाव प्रचार को शोर शुक्रवार की शाम 6 बजे थम गया. इसके साथ ही इलेक्शन सकुशल सम्पन्न कराने तथा आगे की एक्टिविटीज पर नजर रखने के लिए जोनल मजिस्ट्रेट्स सेक्टर मजिस्ट्रेट्स व थानेदारों ने अपने-अपने एरिया में मोर्चा थाम लिया है. खुद ऑब्जर्वर सदाकांत भी अब नगर निगम वाराणसी रामनगर पालिका परिषद व गंगापुर नगर पंचायत एरिया में इलेक्शन से जुड़ी एक्टिविटीज पर निगाह रखे हुए हैं.


आखिरी दिन जुलूसों का तांताचुनाव प्रचार के आखिरी दिन हर मुहल्ले में प्रत्याशियों ने ताकत झोंकी। मेयर ओर सभासद पद के प्रत्याशियों के समर्थन में जुलूस निकाले गए। इस जुलूस के जरिये प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने आखिरी वक्त में अपने फेवर में माहौल बनाने की कोशिश की। हालांकि पब्लिक की चुप्पी अब तक बनी हुई है। किसी भी लेवल पर, चाहे व मेयर का इलेक्शन हो या सभासद को, पब्लिक रिस्पॉन्स नहीं दिखा रही है। इससे हर वार्ड में संशय की स्थिति बनी हुई है। प्रत्याशी शाम के बाद घर-घर पहुंच गिड़गिड़ाते और जीत के लिए समर्थन देने की विनती करते नजर आए। दो जगह से होगी रवानगी


शनिवार को पोलिंग पार्टियों की रवानगी यूपी कॉलेज और सांस्कृतिक संकुल से होगी। इसमें वरुणापार व कोतवाली जोन के पोलिंग स्टेशंस के लिए टीमें यूपी कॉलेज एमपी हॉल से, रामनगर और गंगापुर के लिए टीमें यूपी इंटर कॉलेज हाल से रवाना होंगी। जबकि आदमपुर व दशाश्वमेध जोन के पोलिंग स्टेशंस के लिए टीम सांस्कृतिक संकुल के ट्रेड सेंटर से और भेलूपुर जोन के पोलिंग स्टेशंस के लिए संकुल बिल्डिंग से रवाना होंगे। खूब खरीदी गयी दारू

शुक्रवार की शाम 48 घंटों के लिए शराब बंदी भी लागू हो गयी। शाम में सभी वाइन शॉप्स के साथ बीयर और देसी शराब की दुकानें बंद करा दी गयीं। इसके पहले दिन में देशी, विदेशी और बीयर की दुकानों पर खूब सेल हुई। कुछ जगह दुकान बंद होने के पहले शराब खरीदने के लिए मारा-मारी की स्थिति भी देखने को मिलीं। सूत्र बताते हैं कि कुछ प्रत्याशियों ने एडवांस में ही पेमेंट करते हुए स्टॉक मंगवा लिया जिन्हें समर्थकों की थकान मिटाने में यूज किया जाएगा। नगर में होंगी 1024 पोलिंग पार्टियांनिकाय चुनाव को सम्पन्न कराने के लिए नगर निगम एरिया में जहां 1024 पोलिंग पार्टियां काम करेंगी वहीं गंगापुर के लिए सिर्फ 10 पोलिंग पार्टियां होंगी। रामनगर पालिका परिषद एरिया में चुनाव सम्पन्न कराने के लिए टोटल 56 पोलिंग पार्टियों की तैनाती की गयी है। काफी कर्मचारियों रिजर्व में रखा गया है जो किसी इमरजेंसी कंडीशन में ड्यूटी करने के लिए तैयार रहेंगे। छोटी गाडिय़ों की धर पकड़

इलेक्शन में पोलिंग पार्टियों की रवानगी के लिए इस बार छोटी पिकअप वैन टाइप व्हीकल्स को ज्यादा तवज्जों दी जा रही है। यही वजह है कि सिटी और रुरल एरिया से टाटा मैजिक, ऐपे जैसी गाडिय़ां एकदम से गायब हो चुकी हैं। इन गाडिय़ों को पुलिस लाइन और यूपी कॉलेज में रख गया है। शनिवार को इनसे पोलिंग पार्टियों के अलावा सिक्योरिटी वालों की रवानगी होगी। पुलिस फोर्स भी है तैयाररिजर्व पुलिस लाइन में पोलिंग स्टेशन के लिए फोर्स भी तैयार है। बाहर की फोर्स भी सिटी में पहुंच चुकी है। अब शनिवार को सभी अपने-अपने पोलिंग स्टेशन पर पहुंच मोर्चा थाम लेंगे। बाहर से कई डिस्ट्रिक्ट की रिवर्ज फोर्स के साथ होमगार्ड व कॉन्स्टबेल्स तथा एसआई व इंस्पेक्टर भी आ चुके हैं।

Posted By: Inextlive