Saturday सुबह से ही Lucknow cant के बुचरी ग्राउंड पर war control room जैसी गहमागहमी थी. कोई EVM box संभाल रहा था तो कोई फाइलों का पुलिंदा. ढेर सारी गाडिय़ां पोलिंग बूथ के लिए रवाना होने को तैयार थीं. धूल धूप और तेज हवा के बीच पोलिंग पार्टियां धीरे धीरे destination की ओर रवाना हो गईं.


Lucknow: सिटी में तो प्रचार थमने के चलते थोड़ी शांति थी पर लखनऊ कैंट एरिया के बुचरी ग्राऊंड में हजारों लोग जमा थे। रविवार को होने वाली वोटिंग के लिए पोलिंग पार्टियां इस ग्राऊंड से ट्रेनिंग के बाद ईवीएम मशीन के साथ अपने अपने डेस्टिनेशन पर रवाना होने के लिए जमा हुई थीं। सैकड़ों बसों की कतार के बीच सुबह छह बजे से ही यहां आने वालों का सिलसिला शुरू हो गया था। हवा में उड़ता जाए


सुबह से ही तेज हवाएं चल रही थीं और दोपहर तक यह गुबार में बदल गई। ग्राऊंड में लगे फ्लेक्स, बैनर, तम्बू, नामों की लिस्ट हवा में ऐसे लहरा रही थीं कि लोगों का नाम पढऩा भी मुश्किल हो गया था। गर्द ने किसी की आंखों को निशाना बनाया तो किसी के मुंह को। कुछ लोगों ने तो इससे बचने के लिए रुमाल का सहारा ले लिया और महिलाओं ने मुंंह पर दुपट्टे को कस लिया। हेलीकाप्टर बना आकर्षण का केन्द्र

ग्राऊंड में खड़ा सेना का हेलीकाप्टर लोगों के लिए सेंटर आफ अट्रैक्शन प्वाइंट बना था। चुनाव ड्यूटी पर रवाना होने के लिए आए लोग, महिलाएं, बच्चे सभी इस हेलीकाप्टर को करीब से देखना और छूना चाह रहे थे, लेकिन सुरक्षा कर्मी उन्हें उेसा करने से रोक रहे थे। सेना के सिपाही पूरी तरह इसी बात का ध्यान रख रहे थे कि कोई भी हेलीकाप्टर के करीब न जाने पाए। पानी के लिए जहां लोगों को सिर्फ एक टैंकर होने की वजह से परेशानी उठानी पड़ी वहीं खाने के ठेले लोगों का सहारा बने। एक छोटा मोटा फूड बाजार सा लग गया था। आधे घंटे का ब्रेककोई ईवीएम को मैनेज करने की ट्रेनिंग ले रहा था तो कोई सीलिंग के गुर सीख रहा था। तेज हवाएं चल रही थीं लेकिन जैसे ही एनाऊंस हुआ कि आप लोग रोड से 40 - 40 मीटर दूर हो जाएं। थोड़ी ही देर में मैदान में दो माइक्रो एयर लाइट एयर क्राफट ने वहां से हवा में उड़ान भरी और करीब आघे घंटे तक यह सिलसिला चला। काफी बिजी शेड्यूल के बीच आधे घंटे लोगों ने इस उड़ान को देखा और इस ब्रेक को इंज्वाय किया।

Posted By: Inextlive