आगरा. रविवार को लोकसभा चुनाव की डुगडुगी बज गई. दोपहर तक चुनाव की तिथियों को लेकर नजरें टिकी रहीं और शाम को चुनाव आयोग ने सात चरणों में होने वाले चुनाव की तिथियां घोषित कर दीं. ताजनगरी में दूसरे चरण में चुनाव होगा. आगरा और फतेहपुर सीकरी सीट पर 18 अप्रैल को मतदान होगा. इधर तिथियां घोषित होते ही आचार संहिता लग गई और अफसर भी सक्रिय हो गए. अफसरों ने रविवार को बैठक शुरू कर चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया.

जिले में 33 लाख वोटर

17वीं लोकसभा के लिए 33 लाख वोटर जिले में मतदान करेंगे. सबसे अधिक आगरा कैंट विस क्षेत्र में 4.36 लाख और सबसे कम फतेहाबाद विस क्षेत्र में तीन लाख मतदाता हैं. लोकसभा चुनाव के लिए जिले को 49 जोन और 342 सेक्टर में बांटा गया है. आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद बिना अनुमति न तो रैली की जा सकती है और न ही सभा. डीएम एनजी रवि कुमार ने बताया कि इस चुनाव में पहली बार सभी बूथों पर वीवी पैट का प्रयोग किया जाएगा. इस चुनाव में 18 हजार कर्मचारियों को लगाया जाएगा. फिलहाल डाटा फीडिंग का कार्य अंतिम चरण में है. आगरा जिले में दो लोकसभा सीट हैं. आगरा लोकसभा सीट के रिटर्निग अधिकारी (आरओ) सीडीओ रविंद्र कुमार और फतेहपुरसीकरी के डीएम एनजी रवि कुमार होंगे. दोनों अफसरों के अधीन पांच-पांच एआरओ रहेंगे. डीएम कोर्ट में फतेहपुरसीकरी और एडीएम सिटी कोर्ट में आगरा लोकसभा सीट के नामांकन होंगे. निर्वाचन आयोग के आदेश पर एक विधानसभा क्षेत्र में नौ टीमें गठित की गई हैं. प्रत्येक टीम में पांच से सात सदस्य होंगे. प्रमुख टीमों में सचल दस्ता और स्टेटिक टीम शामिल है. इसका कार्य आदर्श आचार संहिता का पालन कराना रहेगा. प्रत्येक टीम में एक मजिस्ट्रेट व पुलिस अफसर, सिपाही व कर्मचारी रहेंगे. वहीं लेखा टीम सहित अन्य टीमें भी रहेंगी. निर्वाचन आयोग के आदेश मिलते ही प्रशासनिक अफसर रविवार का अवकाश भूल गए. एडीएम वित्त रमेश कुमार और एडीएम सिटी केपी सिंह जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचे. वहां अफसरों ने बैठक की.

Posted By: Vintee Sharma