संवेदनशील 269 बूथों पर मतदान के लिए सुरक्षा व्यवस्था का जबरदस्त इंतजाम

-सीसीटीवी, वेब कैमरा और हथियारबंद जवानों की निगरानी में होंगे बूथ

varanasi@inext.co.in

VARANASI

लोकसभा चुनाव में देश की सबसे चर्चित वाराणसी संसदीय सीट पर चुनाव के लिए निर्धारित पोलिंग बूथों में 269 को संवेदनशील और अति संवेदनशील चिह्नित किया गया है. इन पर मतदान कराना जिला निर्वाचन कार्यालय के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. यहां सुरक्षा व्यवस्था के सख्त इंतजाम किए गए हैं. 19 मई को मतदान के दौरान इन बूथों पर जबरदस्त सुरक्षा होगी. संवेदनशील बूथों की निगरानी सीसीटीवी, वेब कैमरे करेंगे. सुरक्षा व्यवस्था में पैरामिलिट्री फोर्स के हथियारबंद जवानों तैनात रहेंगे.

पहले चयनित हुए थे 171 बूथ

जनपद में बूथों पर वेब कास्टिंग के लिए पूर्व में लगभग 171 बूथ चयनित किए गए थे. विभिन्न रिपोर्ट के आधार पर उनकी संख्या बढ़ाकर 316 कर दी है. इसमें पिंडरा विधानसभा क्षेत्र में आने वाले 47 संवेदनशील बूथों पर मतदान हो चुका है. 19 मई को शेष 269 संवेदनशील बूथों पर चुनाव आयोग निगरानी करेगा.

चुनाव आयोग ने की तैयारी

-संवेदनशील और अतिसंवदेनशील बूथों पर के दौरान कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है.

-मतदान के दिन शहर और गांवों में प्रवेश करने वाले रास्तों पर प्रत्येक वाहनों की जांच की जाएगी.

-हर चेक प्वाइंट पर पांच से दस पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.

-हर संवेदनशील बूथ पर हथियारबंद पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों के अलावा एक एसआई, चार हेड कांस्टेबल, 20-25 होमगार्ड तैनात रहेंगे.

-सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, फ्लाईग स्क्वॉड और निगरानी टीम हर वक्त भ्रमण करती रहेगी.

-बूथों की लाइव वेब कास्टिंग के जरिए चुनाव आयोग दिल्ली और लखनऊ से लगातार नजर रखेगा.

सीएचसी संचालकों को प्रशिक्षण

लाइव वेब कास्टिंग के लिए लोकवाणी केन्द्र और जनसेवा केन्द्र के 980 संचालकों को प्रशिक्षण दिया गया है. इनके द्वारा सभी बूथों पर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कैमरे लगाए जाएंगे. जिससे लाइव वेब कास्टिंग की जाएगी. इसके लिए कलक्ट्रेट परिसर में कंट्रोल रूप भी बनाया गया है. जहां से जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अन्य अधिकारी इन बूथों पर नजर रखेंगे.

19 मई को होगा मतदान

952 पोलिंग सेंटर

2541 पोलिंग बूथ

269 संवेदनशील

वाराणसी क्षेत्र के विधानसभावार संवेदनशील बूथ

सेवापुरी - 47

रोहनिया - 40

उत्तरी - 38

दक्षिणी -30

कैंट - 41

चंदौली सीट से जुडे विधानसभा क्षेत्र

शिवपुर - 35

अजगरा- 37

Posted By: Vivek Srivastava