- पहडि़या मंडी समेत सात जगहों से पोलिंग पार्टियां हुई रवाना

- कमिश्नर, जिला निर्वाचन अधिकारी और प्रेक्षक ने तैयारियों का लिया जायजा

varanasi@inext.co.in

VARANASI

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में रविवार को मतदान होगा. मतदान कराने के लिए शनिवार सुबह पहडि़या मंडी समेत सात जगहों से पोलिंग पार्टियां रवाना हो गयी. उधर, कमिश्नर, जिला निर्वाचन अधिकारी और प्रेक्षक ने दिनभर सभी तैयारियों का जायजा लिया. शाम तक सभी पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों पर पहुंच गयी.

1028 कार्मिकों को रखा गया है रिजर्व

मतदान सम्पन्न कराने के लिए पोलिंग टीम के सदस्य शनिवार सुबह से ही पहडि़या मंडी समिति, कटिंग मेमोरियल, क्रिश्चियन प्राथमिक स्कूल, सांस्कृतिक संकुल, पुलिस लाइन, रोहनियां स्थित जगतपुर इंटर कॉलेज, यूपी कॉलेज पहुंचने शुरू हो गए. कमिश्नर दीपक अग्रवाल, जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र सिंह, एसएसपी आनंद कुलकर्णी, सीडीओ गौरांग राठी ने सभी स्थलों का निरीक्षण किया और मतदान की तैयारी का जायजा लिया. इस दौरान जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट भी मौजूद रहे. रवानगी से पहले अफसरों ने चुनावी सामग्री, वोटर लिस्ट आदि की चेकिंग की. इसके बाद मतदान कार्मिक ईवीएम, वीपीपैट और चुनावी सामग्री लेकर बस में बैठने लगे. अधिकारियों की मौजूदगी में 10168 मतदान कार्मिकों को विभिन्न टोलियों में बसों से पोलिंग सेंटर के लिए रवाना किया गया. इसके अलावा 1028 कार्मिकों को रिजर्व रखा गया है. शाम तक सभी पोलिंग पार्टियां बूथों पर पहुंच गयी. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी पोलिंग पार्टियों को अपने केंद्रों पर रवाना कर दिया गया है. पोलिंग टीम के साथ पुलिस, पीएसी और अ‌र्द्धसैनिक बल भी रवाना किए गए हैं. समय से मॉक पोल कर मतदान शुरू कराने के आदेश दिए गए हैं.

Posted By: Vivek Srivastava