बीजेपी और शिवसेना गठबंधन ने मुम्‍बई में करिश्‍मां करते हुए एक इतिहास रच दिया है. आइए जानें इस बारे में...

बीजेपी और शिवसेना ने मुम्बई में करिश्मां कर दिया है. मुम्बई के नए सांसदों की पिक्चर्स देखने के लिए क्लिक करें.
मुम्बई साउथ :
अब तक की काउंटिंग में शिव सेना के अरविंद सावंत को 352897 वोट, कांग्रेस के मिलिंद देवरा को 202549 वोट, आप पार्टी की मीरा सान्याल को 34574 वोट और मनसे के बाला नंदगांवकर को 78857 मिले हैं.
मुम्बई नॉर्थ सेंट्रल: बीजेपी की पूनम महाजन ने 478535 वोट पाकर भारी मतों से जीत लिया है कांग्रेस की प्रिया दत्त को 291764 वोट, आप पार्टी के फिरोज पालखीवाला 34824 वोट और सपा के अबु आजमीं को 9873 वोट मिले हैं.

मूम्बई नॉर्थ वेस्ट: अब तक शिवसेना के गजानन कीर्तिकर को 464522 वोट, मनसे के महेश मांजरेकर को 66020 वोट, नेशनल आम पार्टी की राखी सावंत को 2004 वोट मिले हैं.

साउथ सेंट्रल मुम्बई: अब तक की काउंटिंग में शिवसेना के राहुल शिवाले को 381014 वोट, मनसे के आदित्य शिरोड़कर को 73043 वोट और कांग्रेस के इकनाथ गायकवाड को 242806 वोट मिल रहे हैं.
नार्थ ईस्ट मुम्बई:
अब तक इस सीट से बीजेपी के किरीट सोमय्या को 74174 वोट, आप पार्टी की मेधा पाटकर को 13409 वोट और कांग्रेस के संजय दीना पाटिल को 44424 वोट मिले हैं
नार्थ मुम्बई: अब तक इस सीट से कांग्रेस के संजय निरुपम को 55320 वोट, आप पार्टी के सतीश जैन को 8300 वोट, बीजेपी के गोपाल शेट्टी को 194679 वोट मिले हैं.

Posted By: Prabha Punj Mishra