-इलाहाबाद और फूलपुर सीटों के लिए प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित

-दोनों लोकसभा सीटों में नहीं हुई नाम वापसी

-आवंटन के बाद शुरू होगा प्रचार-प्रसार का दौर

PRAYAGRAJ: मैदान खुला हुआ है और सभी महारथियों के बीच दो-दो हाथ का समय आ गया है. शुक्रवार को फूलपुर और इलाहाबाद लोकसभा सीट के प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया गया. इस दौरान किसी ने नाम वापसी के लिए आवेदन नहीं किया. इस तरह से दोनों सीटों पर 14-14 प्रत्याशी आमने-सामने होंगे. शनिवार से चुनावी मैदान में प्रचार प्रसार का दौर शुरू हो जाएगा.

फूलपुर में किसको कौन से चिन्ह

1- केशरी देवी पटेल- भाजपा- कमल

2- पंधारी यादव- सपा- साइकिल

3- पंकज पटेल- कांग्रेस- पंजा

4- अतुल कुमार द्विवेदी- लोक गठबंधन पार्टी- माचिस की डिब्बी

5- अम्बेडकर युग पार्टी-कमला प्रसाद-डबल रोटी

6- दक्खिनी प्रसाद कुशवाहा- राष्ट्रीय गरीब दल- बल्लेबाज

7- प्रिया सिंह पाल- प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया-चाबी

8- रामलखन चौरसिया- मौलिक अधिकारी पार्टी-ऑटो रिक्शा

9- श्रीचंद्र केसरवानी- बलीराजा पार्टी- खाने से भरी थाली

10- सुनील कुमार मौर्या- प्रगतिशील समाज पार्टी- हेलमेट

11- सजीव कुमार मिश्र- युवा विकास पार्टी- ट्रैक्टर चलाता किसान

12- ऋषभ पांडेय- निर्दलीय- कप और प्लेट

13- डॉ. नीरज- निर्दलीय- गैस सिलेंडर

14- रामनाथ प्रियदर्शी-राष्ट्रीय जनमत पार्टी- फलों से युक्त टोकरी

इलाहाबाद में इन्हें मिला यह चिन्ह

1- रीता बहुगुणा जोशी- भाजपा- कमल

2- राजेंद्र सिंह पटेल- सपा- साइकिल

3- योगेश शुक्ल- कांग्रेस- पंजा

4- शिवप्रसाद- लोक गठबंधन पार्टी- माचिस की डिब्बी

5- गिरधरगोपाल त्रिपाठी- कम्यूनिस्ट पाटी आफ इंडिया- बाल और हंसिया

6- ओम गुरु चरणदास-सनातन संस्कृति रक्षा दल- अंगूर

7- अभिमन्यु सिंह पटेल- प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया)- चाबी

8- गायत्री प्रसाद- भारतीय शक्ति चेतना पार्टी-बांसुरी

9- भवानी सिंह- आम आदमी पार्टी- झाड़ू

10- रामपाल गुप्ता- परिवर्तन समाज पार्टी- ऑटो रिक्शा

11- अजीत कुमार पटेल- प्रगतिशील समाज पार्टी- हेलमेट

12- शिवदत्त शुक्ल- अन्नदाता पार्टी- टै्रक्टर चलाता किसान

13- अजय शर्मा- निर्दलीय- एअर कंडीशनर

14- रवींद्र कुमार श्रीवास्तव- निर्दलीय- टेलीविजन

गली-गली टहलेंगे प्रत्याशी

चुनाव आयोग के नियमों के बारे में सभी प्रत्याशियों को अवगत कराया जा रहा है. चुनाव आचार संहिता के पालन और उल्लंघन के बारे में भी जानकारी दी जा रही है. बता दें कि प्रचार-प्रसार शुरू होने के बाद पल-पल की निगरानी की जाएगी. 12 मई को दोनों सीटों का मतदान और 23 मई को मतगणना है. इसी दिन रिजल्ट भी घोषित कर दिया जाएगा.

Posted By: Vijay Pandey