31 मार्च तक निगम को जुटाना था 40 करोड़ का टैक्स

रविवार को भी चालू रहा हाउस टैक्स कलेक्शन

Meerut . वित्त वर्ष समाप्त होने को है ऐसे में अपनी कमाई के निर्धारित टारगेट को पूरा करने में नगर निगम पिछड़ता नजर आ रहा है. निगम को 31 मार्च से पहले 40 करोड़ रुपए का टारगेट पूरा करना है. इसके लिए निगम ने अब रविवार को भी टैक्स काउंटर खोले हुए हैं ताकि छुट्टियों के दिनों में भी टैक्स वसूली में कमी ना आए.

2 करोड़ बाकी

सालभर में निगम ने हाउस टैक्स समेत अन्य टैक्सों से करीब 30 करोड़ रुपए वसूले जबकि टारगेट 40 करोड़ था. ऐसे में निगम के पास 2 करोड़ का टैक्स वसूलना बाकि था. जिसे जुटाने में निगम लगा हुआ है. अब दो दिन में निगम को यह टारगेट पूरा करना है.

टारगेट पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है अधिकतर बडे़ बकायेदारों को नोटिस भेजे जा चुके हैं. टैक्स कलेक्शन बढ़ रहा है.

- संतोष शर्मा, वित्त एवं लेखा नियंत्रण

Posted By: Lekhchand Singh