GORAKHPUR : पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड अपने बड़े बकायदारों को चिह्नित कर लिया है. इन बड़े बकायदारों को वितरण निगम रिकवरी नोटिस थमाने जा रहा है. नोटिस मिलने के तीन दिन के अंदर इन बकायादारों को बिल जमा करना होगा नहीं तो इनकी बिजली तत्काल काट दी जाएगी.


सिटी के 54 बड़े बकायदार चिह्निïतइलेक्ट्रिसिटी कार्पोरेशन सिटी में छोटे बकायदारों पर कार्रवाई करने के साथ ही सिटी के 54 बड़े बकायदारों को चिह्निïत किया है जिनपर एक लाख रुपए से अधिक का बकाया है। उन्हें कॉर्पोरेशन पहले रिकवरी नोटिस थमाएगा। नोटिस मिलने के बाद तीन दिन के अंदर बकायदारों को किसी भी हाल में बकाया बिल जमा करना होगा। अगर तीन दिन के अंदर यह बिल जमा नहीं किया गया तो कॉर्पोरेशन इनकी बिजली काट देगा। जिन बकायदारों को इस नोटिस के तहत बिजली कटेगी उनका बिल पार्ट पेमेंट जमा नहीं होगा।सिटी में 54 बड़े बकायदार हैं जिनपर एक लाख रुपए से अधिक का बकाया है। इनकी रिकवरी नोटिस तैयार हो चुकी है। एक से दो दिन में इनके यहां नोटिस भेज दिया जाएगा और कार्रवाई भी सप्ताह के अंत तक शुरू कर दी जाएगी।एसपी पांडेय, एसई महानगर विद्युत वितरण निगम

Posted By: Inextlive