CHAPRA : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा- बलिया- वाराणसी- इलाहाबाद के बीच इसी माह से इलेक्ट्रिक ट्रेनें चलने लगेंगी। छपरा - वाराणसी रेल खंड का विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण हो गया है। मुख्य संरक्षा आयुक्त ने इस रेल खंड पर ट्रेनों के परिचालन की अनुमति दे दी है । अब वाराणसी- इलाहाबाद रेलखंड के विद्युतीकरण का कार्य भी पूरा हो गया है और इस मुख्य संरक्षा आयुक्त 11 जनवरी को इस रेल खंड का निरीक्षण करेंगे। करीब 415 करोड़ रुपये की लागत से पूरा हुए इस कार्य के बाद अब इस रेलखंड पर इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनें दौड़ेंगी।

11 जनवरी को मुख्य संरक्षा आयुक्त निरीक्षण के बाद हरी झंडी दे देंगे। विद्युतीकरण के बाद यात्रियों को सहूलियत तो, होगी ही, ट्रेनों का समय भी बचेगा। रेलवे इसी माह से छपरा- वाराणसी- इलाहाबाद के बीच इलेक्ट्रिक ट्रेनों का परिचालन शुरू कर देगा।

Posted By: Inextlive