PATNA : इलेक्ट्रिक वाहन चलाने वाले वाहन स्वामियों के लिए खुशखबरी है। क्योंकि अब उन्हें चार्जिग के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। पटना में जल्द इलेक्ट्रिक चार्जिग स्टेशन बनाए जाएंगे जहां वाहन स्वामी सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य देकर अपने वाहनों के बैट्री को आसानी चार्ज कर सकेंगे। इसके लिए परिवहन विभाग की ओर से तैयारी चल रही है। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के इस रिपोर्ट में पढि़ए की पटना कहां कहां बनेगा इलेक्ट्रिक चार्जिग पावर स्टेशन

सिटी सहित ऑटो स्टैंड में स्टेशन

परिवहन विभाग के अधिकारियों की माने तो ई रिक्शा, इलेक्ट्रिक स्कूटी सहित अन्य इलेक्ट्रिक वाहन को चार्ज करने में वाहन स्वामियों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। मगर पावर चार्जिग स्टेशन बनने से वे आसानी से बैट्री चार्ज कर सकेंगे। पटना सिटी, मीठापुर, सहित राजधानी के विभिन्न ऑटो स्टैण्ड में इलेक्ट्रिक चार्जिग पावर स्टेशन बनाया जाएगा।

इलेक्ट्रिक वाहनों को मिलेगा बढ़ावा

पावर चार्जिग स्टेशन बनाने के परिवहन विभाग की इस पहल से न सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहनों को मिलेगा, बल्कि चार्जिग के लिए हो रही बिजली चोरी रुकेगी। पॉल्यूशन पर भी कंट्रोल होगा। कम दाम पर वाहन स्वामी वाहन चार्ज कर सकेंगे।

Posted By: Inextlive