RANCHI : दुर्गा पूजा के दौरान पावर सप्लाई को दुरुस्त करने के लिए झारखंड राज्य बिजली वितरण निगम (जेबीवीएनएल) भी कमर कस चुकी है। पूजा के दौैरान अबाधित बिजली आपूर्ति के साथ बिजली से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए कंट्रोल रुम बनाया गया है। यह कंट्रोल रुम 24 घंटे काम कर रहा है। इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर 0651- 2490467, 2490558 के अलावा मोबाइल नंबर 9431135682 भी जारी किए गए हैं। यहां बिजली से जुड़ी समस्याओं की शिकायत किए जाने पर तत्काल समाधान किया जा सकेगा।

तीन शिफ्ट में लग रही ड्यूटी

चूंकि, कंट्रोल रुम चौबीस घंटे काम कर रहा है। ऐसे में यहां अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी तीन शिफ्ट में लगाई जा रही है। इन्हें अलग-अलग बिजली जोन का जिम्मा सौंपा गया है। इस बाबत बिजली विभाग रांची सर्किल के सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर अजीत कुमार की ओर से प्रतिनियुक्त कर्मियों व उनके शिफ्ट की टाइमिंग की लिस्ट जारी कर दी गई है।

हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं संपर्क

बिजली विभाग के सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर अजीत कुमार ने बताया कि दुर्गा पूजा को देखते 24 घंटे काम करने वाले कंट्रोल रुम के साथ हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। हेल्पलाइन नंबर 0651- 2490467, 2490558, 9431135682 पर पूजा समिति के साथ कोई भी अपनी बिजली से जुड़ी समस्याओं के लिए संपर्क कर सकता है। यहां पर बिजली विभाग की टीम 24 घंटे तैयार रहेगी, जो तत्काल समस्या का समाधानु करेगी।

120 पंडालों ने लिया है टेंपररी कनेक्शन

रांची शहर में करीब 120 पूजा पंडालों ने बिजली का टेंपररी कनेक्शन लिया है। इसके एवज में उनसे कनेक्शन शुल्क के नाम पर 75 रुपए लिए गए हैं। इतना ही नहीं, बिजली विभाग द्वारा पंडालों में टेंपररी मीटर भी लगाया गया है। ऐसे में जो भी बिजली बिल उठेगा, उसका पेमेंट पूजा समितियों को करना होगा। हालांकि, यह बिजली की टैरिफ डोमेस्टिक होगी।

Posted By: Inextlive