रुद्रप्रयाग के बेंजी गांव में ब्रह्मालीन शंकराचार्य माधवाश्रम की पुण्यतिथि पर आयोजित समारोह में शामिल हुए सीएम

देहरादून, सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत वेडनसडे को तुंगनाथ महायज्ञ समिति द्वारा ग्राम बेंजी रुद्रप्रयाग में ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी माधवाश्रम महाराज की पुण्य स्मृति में आयोजित श्रीमदभगवद्, श्री शिव पुराण व शतचंडी यज्ञ में शामिल हुए. जहां सीएम ने 16वीं से 18वीं सदी तक की पर्वतीय लोक संग्रहालय में रखी गई हस्तलिखित पांडुलिपि, हस्तलिखित पंचाग, शुक्ल यजुर्वेद संहिता, अगस्त्य संहिता, गढ़वाली साबर आदि पुस्तकों व बर्तनों का अनावरण किया. उन्होंने कहा, शंकराचार्य स्वामी माधवाश्रम जी महाराज विलक्षण प्रतिभा के धनी थे.

भांग व कंडाली की खेती पर जोर

इस मौके पर सीएम ने भांग, कंडाली की खेती और पिरुल से बिजली उत्पादन पर जोर दिया. कहा कि अमेरिका, पोलैंड, इजरायल और दूसरी कंट्रीज में कंडाली की डिमांड है. जबकि व‌र्ल्ड में एक लीटर भांग के तेल की कीमत साढे़ चार लाख रुपये है. कंडाली एनीमिया, कैंसर और अन्य बीमारियों में लाभप्रद है. पिरुल से पैदा होने वाली बिजली को सरकार द्वारा साढ़े 8 रुपए प्रति यूनिट दर से खरीदा जायेगा.

बेंजी में बनेगा म्यूजियम

सीएम ने माधवाश्रम महाराज की प्रतिभा व व्यक्तित्व के अनुरूप ग्राम बेंजी में म्यूजियम खोलने की घोषणा की. कहा, ऐसा केन्द्र बनेगा, जहां देश-दुनिया के विजिटर्स पहुंचेंगे. इस दौरान पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तराखंड में देवस्थलों को सर्किट से जोड़ा जाएगा.

Posted By: Ravi Pal