-यूपी पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने टेनरियों के कनेक्शन काटने के दिए निर्देश

-बंदी के बावजूद चोरी से टेनरियों के संचालन के बाद की गई कार्रवाई

kanpur@inext.co.in

KANPUR : प्रशासन और सरकार की सख्ती के बाद भी टेनरियां गंगा में पॉल्यूशन बढ़ा रही हैं. बंदी के आदेश के बावजूद टेनरियां चोरी-छिपे चलाई जा रही हैं. छापेमारी में टेनरी चलते हुए भी पकड़ी गई. इस शिकायत के बाद यूपी पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने सख्त कदम उठाते हुए. सभी 225 टेनरियों के बिजली कनेक्शन काटने का फरमान जारी किया है. डीएम विजय विश्वास पंत ने कार्रवाई के लिए 5 टीमों का गठन किया है. प्रत्येक टीम में एसीएम, सीओ, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड और केस्को के अधिकारी शामिल किए गए हैं. कार्रवाई 18 मई तक पूरा करना है. सिटी मजिस्ट्रेट रवि प्रकाश श्रीवास्तव पूरी कार्रवाई की मॉनिटरिंग करेंगे.

-----------

टीम में ये लोग रहेंगे शामिल

टीम 1- एसीएम-1 आरपी वर्मा, सीओ, यूपीपीसीबी के सहायक पर्यावरण अभियंता डॉ. एके वर्मा, केस्को के सहायक अभियंता निखिल वर्मा.

टीम 2- एसीएम-2 बिंदा प्रसाद, सीओ, यूपीपीसीबी के सहायक पर्यावरण अभियंता आशुतोष पांडेय, केस्को के मुदित सोनकर.

टीम 3- एसीएम-3 अनिल अग्निहोत्री, सीओ, यूपीपीसीबी के शानू सोनकर, केस्को के अवर अभियंता राकेश कुमार.

टीम 4- एसीएम-6 हरिशचंद्र सिंह, सीओ, यूपीपीसीबी के अवर अभियंता विवेक गंगवार, केस्को के अवर अभियंता शैलेंद्र सैनी.

टीम 5- एसीएम-7 अरुण कुमार, सीओ, यूपीपीसीबी के अवर अभियंता अंकित मिश्रा, केस्को के रहीम खान.

-----------

बंदी के बावजूद औचक छापेमारी में टेनरी चलते हुए पाई जा रही थी. रिपोर्ट शासन और पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड को भेजी गई थी. इसके बाद यूपी पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने कनेक्शन काटने के आदेश दिए हैं.

-विजय विश्वास पंत, डीएम.

Posted By: Manoj Khare