Gorakhpur : बिजली विभाग गोरखपुराइट्स की मस्ती में विलेन बनने पर आमादा है. स्कूल की छूट्टी और मेले के सीजन में बच्चों को घूमने को तो खूब मिल रहा है लेकिन टीवी पर बिजली विभाग ने ब्रेक लगा दिया है. कार्टून देखने के समय अचानक बिजली गुल होने से मासूमों मन मसोस कर र जा रहे हैं. बिजली न रहने से बच्चे घर में पैरेंट्स को काफी परेशान कर रहे हैं. सिटी में 7 घंटे की कटौती के आदेश हैं लेकिन 10 से 12 घंटे तक बिजली कट रही है. वहीं दुर्गा पंडालों में लगे लाउडस्पीकर शांत पड़े होने के कारण लोगों को नहीं पता चल पा रहा है कि मोहल्ले में कहीं पंडाल सजा है. इसके बाद अगर लोकल फाल्ट हो गया तो हालत और बुरी हो जा रही है. बच्चों का कहना है कि बिजली विभाग ने तो छुट्टी की खराब कर दी है.

क्या है घोषित कटौती करने का नियम
स्टेट लोड डिस्पैच लखनऊ सेंटर के अनुसार गोरखपुर में 5 बजे से 7 बजे तक, दोपहर 11 बजे से 2 बजे तक तथा रात्रि 10 बजे से 12 बजे तक।


क्या है घोषित तथा इमरजेंसी कटौती
बिजली विभाग के एसडीओ चंद्रशेखर का कहना है कि घोषित कटौती एक निश्चित समय के लिए है। यह कटौती एक माह लगातार होती है। इमरजेंसी कटौती अचानक बिजली की कमी के कारण होती है। इसका रीजन लोकल प्रॉब्लम और लोकल फॉल्ट भी हो सकता है।

कब कटी बिजली

9 अक्टूबर - घोषित कटौती 7 घंटे
इमरजेंसी कटौती- 3 घंटे
10 अक्टूबर- घोषित कटौती 5 घंटे
इमरजेंसी कटौती- 4 घंटा
11 अक्टूबर- घोषित कटौती- 7 घंटा
इमरजेंसी कटौती- 2 घंटा
12 अक्टूबर- घोषित कटौती 7 घंटा
इमरजेंसी कटौती- 1 घंटा

Posted By: Inextlive