JAMSHEDPUR: लौहनगरी के नन-कंपनी इलाकों में इन दिनों हो रही बिजली कटौती से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. रात की बिजली कटौती लोगों पर भारी पड़ रही है. सबसे ज्यादा बिजली कटौती मानगो में हो रही है. ऐसा जिले को कम बिजली मिलने की वजह से हो रहा है.

जिले को 205 मेगावाट बिजली चाहिए. लेकिन, अभी 150 मेगावाट के करीब बिजली आ रही है. इस वजह से बिजली कटौती करनी पड़ रही है. जुगसलाई, मानगो, शास्त्रीनगर, कदमा, सोनारी, रामनगर, बिरसानगर, बागुनहातु, भुइंयाडीह, छोटा गोविंदपुर, गदड़ा, सरजामदा, राहरगोड़ा, बागबेड़ा, गोलपहाड़ी, परसुडीह, करनडीह आदि इलाके में खूब बिजली काटी जा रही है. कम बिजली मिलने की वजह से बिजली कटती है. लेकिन, इसी बीच होने वाले फाल्ट जनता पर और भारी पड़ रहे हैं. मानगो के जवाहरनगर और जाकिर नगर इलाके में बिजली कटौती के बाद रात तकरीबन साढ़े 12 बजे जब बिजली आई तो पांच मिनट बाद जंफर उड़ गया. इससे बिजली फिर दो घंटे के लिए चली गई. बिजली की आवाजाही से एसी काम नहीं कर रहे हैं. भीषण गर्मी में लोगों के पंखे गर्म हवा दे रहे हैं. इस वजह से काफी दिक्कत हो रही है. पिछले साल गर्मी में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड की आपूर्ति ठीक थी. लेकिन, इस साल ऐसा नहीं हो पा रहा है. लोड शेडिंग जम कर हो रही है.

Posted By: Kishor Kumar