-बिजली कंपनियों ने 22 पैसे प्रति यूनिट फ्यूल सरचार्ज लगाने की परमिशन मांगी

-अगली सुनवाई 13 अगस्त को होगी

-कंपनियों ने कहा 138 करोड़ रुपए की एक्स्ट्रा बिजली खरीद की गई

PATNA : बिजली कंपनियां अधिक बिजली खरीद के कारण घाटा होने की बात कहकर बिहार इलेक्ट्रिसिटी रेग्यूलेटरी कमीशन से जोरदार तरीके से फ्यूल सरचार्ज लगाने की बात कही। इस मामले में कमीशन ने जनहित को ध्यान में रखते हुए इसके लिए ना कह दिया है। यही बात है कि अब कंज्यूमर्स पर फिलहाल कोई एक्स्ट्रा बोझ नहीं पड़ेगा। मामले की सुनवाई करते हुए कमीशन के चेयरमैन यूएन पंजियार ने कंपनी से कहा कि पूरे एक साल का लेखा-जोखा और बिजली खरीद का बिल दिखाएं। कंपनी के प्रतिनिधि के रूप में सुपरिटेंडिंग इंजीनियर रामचंद्र सिंह और असिस्टेंट इंजीनियर जयंत कुमार उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि अभी कंपनी के पास अप्रैल, ख्0क्फ् से अक्टूबर, ख्0क्फ् तक का ही ब्योरा है।

ख्ख् पैसे सरचार्ज बढ़ाने की मांग

बिजली कंपनियों ने कहा कि क्फ्8 करोड़ रुपए की एक्स्ट्रा बिजली खरीद हुई है। कंपनी पर आर्थिक बोझ न पड़े इसके लिए ख्ख् पैसे प्रति यूनिट फ्यूल सरचार्ज बढ़ाने की मांग की गई। इसे कमीशन ने खारिज कर दिया। अगली सुनवाई क्फ् अगस्त को होगा।

Posted By: Inextlive