- गोविंदनगर डिवीजन में विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान, 11 उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई

KANPUR : ट्यूजडे को केस्को की 2 टीमों ने गोविंदनगर डिवीजन में बिजली चोरी चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने एक दर्जन से अधिक लोगों को मीटर में खेल कर बिजली चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा। विभाग ने बिजली चोरी करने वालों से शमन शुल्क भी वसूल किया और बिजली चोरी के तहत कानूनी कार्रवाई की गई। इस दौरान टीम ने कुल 145 बिजली कनेक्शन की जांच की, जिसमें से 12 से अधिक कनेक्शन में मीटर में खेल कर चोरी की जा रही थी।

इनके खिलाफ हुई कार्रवाई

बर्रा 4 निवासी निशा भदौरिया के घर में मीटर बाइपास, बर्रा 4 निवासी प्रीति वर्मा, गुजैनी निवासी संतोष पांडेय, गुजैनी निवासी सुमित्रा सिंह, गुजैनी निवासी रामबाबू वर्मा, गुजैनी निवासी संतोष विश्वकर्मा, यहीं के सरला देवी, राजेंद्र वर्मा, निशा मौर्या, शिव मिश्रा, राकेश गुप्ता, विजय सिंह पाल को मीटर में छेड़छाड़ कर बिजली चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा गया।

Posted By: Inextlive