BAREILLY :

करोड़ों का बकाया बिजली बिल वसूलने के लिए बिजली विभाग ने नई कवायद शुरू कर दी है, जिसके तहत बिजली का बकाया भी वसूल हो जाएगा और बकाएदारों को राहत भी मिलेगी। बिजली महकमे ने बकायेदारों को बड़ी राहत दी है। अब घरेलू या कॉमर्शियल कनेक्शन में दो किलोवाट तक लोड वाले बकायेदार उपभोक्ताओं को सरचार्ज यानी विलंब शुल्क नहीं देना होगा। वहीं, नलकूप कनेक्शन के हजारों उपभोक्ताओं का भी विलंब शुल्क माफ किया जाएगा। इसके लिए लोड की बाध्यता नहीं है।

31 मार्च तक ही मिलेगा योजना का फायदा

वित्तीय वर्ष 2018-19 में ही इस योजना का लाभ मिले, इसलिए सरचार्ज समाधान योजना की मियाद 31 मार्च रखी है। यानी इसके बाद बकाया बिल जमा करने पर सरचार्ज माफ नहीं होगा।

ऑनलाइन ही करना होगा आवेदन

योजना का लाभ पाने के लिए तय श्रेणी वालों को सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा। वहीं बकाया बिल का भुगतान भी ऑनलाइन किया जा सकेगा। सुविधा खंड या उपखंड कार्यालय के अलावा सीएससी जनसुविधा केंद्रों पर होगी। तीस फीसद धनराशि पंजीकरण के रूप में जमा करनी होगी, इसका स्टेटस भी तुरंत भुगतान के रूप में अपडेट हो जाएगा। पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 जनवरी तक है।

शहरी क्षेत्र में बकायेदारों का आंकड़ा (करोड़ रुपये में)

डिवीजन बकायेदार बकाया बिल सरचार्ज

-------------------------------

फ‌र्स्ट 42355 25.70 6.13

सेकेंड 35354 16.60 3.12

थर्ड 42262 23.60 3.88

फोर्थ 28617 21.11 6.13

---------------------------------

कुल 148588 87.01 करोड़ 19.26 करोड़

----------------------------------

ग्रामीण क्षेत्र में बकायेदारों की स्थिति

डिवीजन बकायेदार बकाया बिल सरचार्ज

---------

फ‌र्स्ट 100705 39.86 23.25

सेकेंड 103367 41.75 33.36

थर्ड 57774 20.0 22.24

फोर्थ 58036 21.45 10.56

-----------------------------------

कुल 319882 123 करोड़ 89 करोड़

-----------------------------------

सरचार्ज समाधान योजना से चयनित श्रेणी के बकायेदार उपभोक्ताओं को अच्छा लाभ मिलेगा। वहीं बिजली महकमे को भी फायदा होगा। क्योंकि सरचार्ज के चलते कई बिल जमा नहीं हो रहे थे। ऐसे में मीटर उखाड़ते या कनेक्शन काटते समय कई घटनाएं भी सामने आई थीं.- एसके सक्सेना, मुख्य अभियंता, बिजली विभाग

Posted By: Inextlive