Dehradun: प्रदेश में बिजली संकट को लेकर भाजपाईयों ने फ्राइडे को ऊर्जा भवन पर हंगामा काटा. हरिद्वार की बिजली समस्या को लेकर एमडी से मिलने आए केंद्रीय राज्यमंत्री हरीश रावत को भी उन्होंने घेरने की कोशिश की हालांकि वह मौका पाकर दूसरे गेट से निकल गए. बाद में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बिशन सिंह चुफाल की अगुवाई में भाजपाईयों ने एमडी को ज्ञापन सौंपकर बिजली आपूर्ति सुचारू करने की मांग की. इस दौरान एमडी को हाथ वाला पंखा भी भेंट किया गया. दूसरी ओर भाजपाईयों को काबू करने में पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी.


Dehradun: प्रदेश में बिजली संकट को लेकर भाजपाईयों ने फ्राइडे को ऊर्जा भवन पर हंगामा काटा। हरिद्वार की बिजली समस्या को लेकर एमडी से मिलने आए केंद्रीय राज्यमंत्री हरीश रावत को भी उन्होंने घेरने की कोशिश की, हालांकि वह मौका पाकर दूसरे गेट से निकल गए। बाद में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बिशन सिंह चुफाल की अगुवाई में भाजपाईयों ने एमडी को ज्ञापन सौंपकर बिजली आपूर्ति सुचारू करने की मांग की। इस दौरान एमडी को हाथ वाला पंखा भी भेंट किया गया। दूसरी ओर, भाजपाईयों को काबू करने में पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी.  जवाबदेही से नहीं बच सकते
महानगर भाजपा अध्यक्ष पुनीत मित्तल की अगुवाई में भाजपाइयों ने ऊर्जा भवन पर धरना दिया। इस दौरान आयोजित सभा में प्रदेश अध्यक्ष बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि बिजली-पानी संकट से आम जनता ही नहीं उद्यमी और व्यापारी भी त्रस्त हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य दोनों ही जगह कांग्रेस की सरकार है, इसलिए बिजली-पानी और गैस जैसी चीजों को लेकर सीएम अपनी जवाबदेही से बच नहीं सकते। भाजपाईयों ने धरने केदौरान जहां भी बिजली देखी वहां बंद कर दी। इसके बाद अधिकारियों ने खुद ही बिजली बंद कर दी। कुछ कमरों में तो दिन में भी मोमबत्तियां जलीं। धरने में प्रकाश सुमन ध्यानी, रविंद्र कटारिया, सुनील उनियाल, मूरतराम शर्मा, चौ। अजीत सिंह, सचिन गुप्ता, उदयन सिंह पुंडीर, संजीव वर्मा, विनय गोयल आदि मौजूद थे।जल्द ही दूर होगी परेशानीबिजली की समस्या को लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री हरीश रावत ने निगम के एमडी के समक्ष हरिद्वार की बिजली समस्या को प्रमुखता से उठाया। रावत ने कहा कि बिजली संकट से जनता तो परेशान है ही, किसानों के समक्ष भी धान की बुआई का संकट पैदा हो गया है। एमडी एके जौहरी ने बताया कि नदियों में कम पानी के कारण उत्पादन कम हो रहा है, जिससे बिजली की समस्या खड़ी हुई है। एमडी ने भरोसा दिलाया कि बिजली की समस्या जल्दी दूर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि जल्दी ही हरिद्वार में गैस आधारित पावर प्लांट लगाया जाएगा।

Posted By: Inextlive