- मार्केट में अलादीन का चिराग और कुम्भ कलश की है डिमांड

-पुराना बस अड्डा के पास मिल रहे हैं सबसे सस्ते इलेक्ट्रॉनिक सामान

Bareilly : दीपावली को लेकर सभी लोग तैयारियों में जुटे हुए हैं। घरों को सजाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक दीयों और लाइटों का लोगों में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। पब्लिक की डिमांड को देखते हुए इलेक्ट्रॉनिक सामान से बाजार भी गुलजार हो गए हैं। श्यामगंज, गांधीनगर, कुतुबखाना, चौकी चौराहा, राजेंद्र नगर, सर्वोदय नगर, पुराना बस अड्डा सहित शहर के तमाम बाजारों में इलेक्ट्रॉनिक झूमर, झालर, चिराग, मकरी झूमर गुलदस्ता, लेजर लाइट, इलेक्ट्रॉनिक दीया, कैंडल आदि की बिक्री शुरू हो गई है।

मार्केट में चाइनीज सामानों की भरमार

चाइनीज वस्तुओं के बहिष्कार की अपील सामाजिक संगठनों की ओर से तो की जा रही है, लेकिन इसका असर मार्केट में नहीं दिख रहा है। बाजार में सबसे अधिक इलेक्ट्रॉनिक सामान आए हैं। कुतुबखाना, राजेंद्र नगर, सर्वोदय नगर, बड़ा बस अड्डा के सभी व्यापारियों के पास ज्यादातर विदेशी इलेक्ट्रॉनिक सामान हैं। वह भी कम दामों में।

सस्ता सामान पुराना बस अड्डा पर

दीपावली पर यदि आप को इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदना है तो बरेली में सबसे सस्ता इलेक्ट्रॉनिक सामान पुराना बस अड्डा के पास मिल रहा है। अन्य बाजारों से आधे दामों पर। राजेंद्र नगर, श्यामगंज, कुतुबखाना में जो इलेक्ट्रॉनिक झालर, दीया और लेजर लाइट 50 रुपए में मिल रही है। वहीं यहां पर 30 रुपए में मिल रही है।

इलेक्ट्रानिक दीया में खास

इलेक्ट्रॉनिक दीया 120 रुपये का एक दर्जन मिल रहा है। यह मिट्टी के दीया के कलर में तैयार किया गया है। वहीं इलेक्ट्रॉनिक कैंडल 12 कलर में है। गांधीनगर के दुकानदार सचिन ने बताया कि यह पांच मीटर से 25 मीटर तक लम्बी है। इसकी डिमांड सबसे ज्यादा है।

बाजारों के अनुसार दाम

राजेंद्र नगर में

इलेक्ट्रॉनिक दीया- दस मीटर- 120 रुपया

झालर- दस मीटर-30 से 40

बड़ी झालर-आठ कलर 75- 650 रुपया

कलश कुम्भ झूमर- 180 से 250 रुपया

स्टीकर रंगोली- 20 से 75 रुपया

सर्वोदय नगर

इलेक्ट्रॉनिक दीया- दस मीटर- 130 रुपया

झालर- दस मीटर-35 से 50

बड़ी झालर-आठ कलर 75- 750 रुपया

कलश कुम्भ झूमर- 200 से 250 रुपया

स्टीकर रंगोली- 20 से 100 रुपया

कुतुबखाना

इलेक्ट्रॉनिक दीया- 15 मीटर- 150 रुपया

झालर- 15 मीटर-40 से 75

बड़ी झालर-आठ कलर 75 मीटर- 650 रुपया

कलश कुम्भ झूमर- 200 से 250 रुपया

स्टीकर रंगोली- 20 से 75 रुपया

-भगवान गणेश और लक्ष्मी की इलेक्ट्रॉनिक मूर्ति-100 से 800 रुपया

पुराना बस अड्डा

इलेक्ट्रॉनिक दीया- 25 मीटर- 150 रुपया

झालर- 20 मीटर-40 से 75

बड़ी झालर-आठ कलर 75 मीटर- 450से 500 रुपया

कलश कुम्भ झूमर- 100 से 250 रुपया

स्टीकर रंगोली- 20 से 75 रुपया

-भगवान गणेश और लक्ष्मी की इलेक्ट्रॉनिक मूर्ति-80 से 450 रुपया

दुकानदार शोभित राठौर ने बताया कि सबसे सस्ता इलेक्ट्रॉनिक सामान पुराना बस अड्डा के पास मिलता है। यहीं से अन्य दुकानदार सामान थोक में खरीदते हैं जिस कारण से अन्य बाजारों में इलेक्ट्रॉनिक सामान कुछ महंगा होता है।

Posted By: Inextlive