लखनऊ से कानपुर के बीच प्रस्तावित एलीवेटेड हाईवे का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा।


lucknow@inext.co.inLUCKNOW: लखनऊ से कानपुर के बीच प्रस्तावित एलीवेटेड हाईवे का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। यह हाईवे अमौसी से ट्रांस गंगा सिटी के बीच बनाया जाएगा। इसके लिए जितनी जमीन की आवश्यकता है, उसके दो गजट मंत्रालय में जमा किए जा चुके हैं, जबकि डीपीआर भी तैयार कर मंत्रालय को प्रेषित कर दी गई है। लखनऊ और कानपुर के लिए तोहफामालूम हो कि एनएचएआई की एक्सप्रेस-वे इकाई ने इजिस इंडिया लिमिटेड को डीपीआर बनाने की जिम्मेदारी दी थी जिसने इसे तैयार कर मंत्रालय को सौंप दी है। सिक्स लेन के इस हाईवे के निर्माण से कानपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों का भार कम होगा और यातायात भी सुगम हो जाएगा। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी ने बताया कि यह हाईवे लखनऊ और कानपुर के लिए तोहफा होगा।

लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर नहीं रुक पा रहे हादसे

Posted By: Shweta Mishra