हाल ही में लॉर्ड्स के मैदान पर महिला वर्ल्ड कप 2017 के फाइनल में भारत और इंग्‍लैंड की टीमें आमने-सामने थी। ज‍िसमें भारतीय महि‍ला क्रिकेट टीम को इंग्‍लैंड के हाथों हार मि‍ली है। बावजूद इसके भारतीय मह‍िला क्रिकेटरों की तारीफ हो रही हैं क्‍योंक‍ि फाइनल तक ये ख‍िलाड़ी काफी अच्‍छा खेली हैं। सेमीफाइनल में 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को टीम इंड‍िया ने हरा द‍िया था। आइए मि‍लते हैं फाइनल टीम का ह‍िस्‍सा रहीं इन 11 महि‍ला ख‍िलाड़ि‍यों से...


मिताली राज:भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज 3 दिसम्बर 1982 को जोधपुर, राजस्थान में जन्मी थीं।  10 वर्ष की उम्र से क्रिकेट खेल रही मिताली के पिता एयर फोर्स से रिटायर्ड एक बैंक कर्मी हैं और उनकी मां एक अधिकारी रह चुकी हैं। मिताली राज ने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 1999 में पहली बार खेलते हुए 114 रन बनाए। मिताली ने 2001-2002 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया। मिताली 2004 में'अर्जुन पुरस्कार' से सम्मानित हो चुकी हैं। मिताली को भरतनाट्यम भी पसंद हैं। उन्होंने इसकी भी ट्रेनिंग ली है। पूनम गणेश राउत:
पूनम गणेश राउत 14 अक्टूबर 1989 को मुंबई में जन्मीं थी। पूनम मुंबई के बोरीवली वेस्ट के एमएचबी इलाके में रहती हैं। 19 मार्च 2009 में बेस्टइंडीज के खिलाफ पहला एक दिवसीय मैच खेलने वाली पूनम राउत ने अब तक काफी बेहतर प्रदर्शन किया है। हाल ही में 15 मई को पूनम ने आयरलैंड के खिलाफ शानदार पारी खेली। दीप्ति शर्मा के साथ खेली गई 320 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप पारी में पूनम ने 188 रन बनाए थे। दीप्ति शर्मा:


उत्तर प्रदेश की महिला क्रिकेटर दीप्ति भगवान शर्मा का जन्म  24 अगस्त 1997 सहारनपुर में हुआ था। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सबसे युवा खिलाड़ी मानी जाने वाली 20 वर्षीया दीप्ति को लोग भविष्य की मजबूत महिला खिलाड़ी में गिनते हैं। दीप्ती शर्मा बाएं हाथ की बल्लेबाज होने के साथ ही राइट-आर्म की मध्यम गति वाली जबरदस्त गेंदबाजी करती हैं। दीप्ती शर्मा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन कर चुकी हैं। सुषमा वर्मा:क्रिकेटर सुषमा वर्मा टीम इंडिया की बेहतरीन विकेट कीपर और शानदार बल्लेबाज के रूप में पहचानी जाती हैं। सुषमा वर्मा का जन्म 3 नवंबर, 1992 हिमाचल प्रदेश के शिमला में हुआ था। क्रिकेटर सुषमा वर्मा ने अपने गांव बनूना से ही क्रिकेट खेलने की शुरुआत की थी। इन्हें बचपन से ही क्रिकेट का बड़ा शौक था। सुषमा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के लिए खेलती हैं। शिखा पांडे:

गोवा के करीमनगर शिखा पांडे का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। शिखा का जन्म 12 मई, 1989 को गोवा में हुआ था। इलेक्ट्रानिक्स और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त करने वाली शिखा को बचपन से ही क्रिकेट का शौक रहा। शिखा पांडे को 15 साल की उम्र में 2004 में गोवा के लिए खेलने वाली टीम में चुनी गईं। उसके बाद 2007-2008 में वह गोवा के महिला वरिष्ठ राज्य साइड के पक्ष में खेलने वाली टीम का हिस्सा बनी। अब तक वह काफी अच्छा प्रदर्शन कर चुकी हैं। 2011 में शिखा भारतीय वायु सेना में शामिल हो गई थीं। पूनम यादव: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के घिरोर ब्लॉक पूनम यादव का जन्म 24 अगस्त 1991 को हुआ था। पूनम टीम की बेहतरीन लेग स्पिनर के रूप में अपनी पहचान बना चुकी हैं। उत्तर प्रदेश और रेलवे के लिए खेलने वाली पूनम अंतरराष्ट्रीय स्तपर पर भी मैच खेलती हैं। पूनम बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई सीरीज में भारत की ओर से शानदार प्रदर्शन कर चुकी हैं। इन्होंने 2013 में बांग्लादेश के खिलाफ पहला वनडे मैच खेला था।'पूनम राउत की कहानी दंगल फिल्म से कम नहीं है'

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Shweta Mishra