मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की इमरजेंसी में सिर्फ 2 डॉक्टर

एक ने दिया इस्तीफा, एक अपने मूल कैडर में जा रहे यूपी

देहरादून,

दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की इमरजेंसी एक जून से दो ईएमओ के भरोसे चलेगी. वर्तमान में इमरजेंसी में 4 डॉक्टर हैं, जिनमें से दो डॉक्टर दून हॉस्पिटल से कम हो गए हैं. इधर दून हॉस्पिटल प्रबंधन का दावा है कि वे जेआर की मदद से इमरजेंसी का संचालन करेंगे.

2 डॉक्टर चलाएंगे 3 शिफ्ट

दून हॉस्पिटल के इमरजेंसी में फिलहाल ईएमओ डॉ. नवनीत बेदी, डॉ. एचएस भाटिया, डॉ. नरेश और डॉ. मुकेश उपाध्याय तैनात हैं. डॉ. बेदी यूपी कैडर के हैं और वापस जा रहे हैं, जबकि डॉ. एचएस भाटिया ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इस्तीफे में कम मानदेय का हवाला दिया है. डॉ. भाटिया ने वेडनसडे को अपना इस्तीफा दून मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. आशुतोष सयाना को सौंपा. इमरजेंसी में नियमानुसार पांच डॉक्टर पीएमएस और चार डॉक्टर आपातकालीन सेवा के लिए रखे जाने जरूरी हैं. दून हॉस्पिटल की इमरजेंसी में अब तक चार डॉक्टर थे. जिनमें से 2 डॉक्टर्स ही अब इमरजेंसी में रहेंगे. जिनके भरोसे 3 शिफ्ट रहेंगी.

Posted By: Ravi Pal