patna@inext.co.in

PATNA: आंधी के साथ बारिश के कारण केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के हेलीकॉप्टर को बोधगया प्रखंड के बतसपुर गांव में मंगलवार दोपहर बाद इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. लगभग एक घंटे तक दोनों नेता हेलीकॉप्टर में ही सवार रहे. इस दौरान तीन क्रू मेंबर बाहर निकले और स्थिति का आकलन करने के बाद फिर से उड़ान हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरा.

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान मोहनपुर में रोड शो करने के लिए जा रहे थे. तभी आंधी के कारण हेलीकॉप्टर को इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. बगैर किसी पूर्व सूचना के खेत में हेलीकॉप्टर लैंड होने पर अफरातफरी मच गई. आसपास से काफी संख्या में ग्रामीण उमड़ पड़े. सूचना पाकर बोधगया थाने की पुलिस भी बतसपुर पहुंची. हेलीकॉप्टर के सुरक्षित उड़ान भरने पर सभी ने राहत की सांस ली. इस कारण से बेलागंज में प्रस्तावित चुनावी सभा को रद करना पड़ा.

Posted By: Manish Kumar