patna@inext।co।inPATNA : महापर्व को लेकर निगम गंगा घाटों की सफाई करने में जुटा है। निगम की ओर से शहर की सड़क और गलियों की साफ-सफाई के लिए न सिर्फ अत्याधुनिक उपकरण उतारे जा चुके हैं बल्कि करीब 1 हजार अतिरिक्त कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। निगम कमिश्नर अनुपम सुमन का निर्देश है कि इस छठ महापर्व पर सड़क पर डस्ट का एक कण तक नजर नहीं आना चाहिए। ऐसे में शहर के नागरिकों के मुंह से एक ही बात निकल रहा है कि काश की यह छठ महापर्व रोज होता और निगम के अधिकारी और कर्मचारी सफाई के मामले में इसी तरह से अपनी जिम्मेदारी को महसूस करते। निगम अधिकारियों का दावा है कि इस छठ पर निगम स्वच्छता के मामले में अव्वल बनाया जाएगा और यह प्रयास अगले सालभर तक लगातार जारी रहेगा।तीन शिफ्टों में चल रही सफाई


पटना नगर निगम ने छठ महापर्व पर शहर की सफाई के लिए तीन शिफ्टों में कर्मचारी लगा रखे हैं। प्रत्येक शिफ्ट में 15 सौ से अधिक कर्मचारी शहर में कचरा कलेक्शन और सड़क पर झाड़ू लगाने का काम कर रहे हैं। ये कर्मचारी छठ घाटों के साथ ही आबादी वाले मोहल्लों की सड़क और बाजार के अलावा ओवरब्रिज, मुख्य सड़कों की सफाई में जुटे हुए हैं।

सभी ईओ को खास निर्देशनगर निगम ने शहर और छठ घाटों की सफाई के लिए अपने कमर कस लिया है। विभागीय अधिकारी हर घंटे स्वच्छता की जांच के लिए अलग-अलग अंचलों में जुटे हुए हैं। सभी ईओ को निर्देश जारी किया गया है कि वे शहर की सफाई वाले प्वाइंट्स की खुद जांच करें। इसके साथ ही सफाई मजदूरों की हाजिरी की भी जांच की जाए।तालाब और पोखरों पर भी नजरपटना नगर निगम ने छठ महापर्व पर गंगा घाटों की सफाई के अलावा शहर में तालाब और पोखरों की सफाई के लिए भी अपनी टीम उतार चुका है। शहर में करीब 40 तालाब और पोखरों की सफाई के साथ ही नगर निगम उसकी सौंदर्यीकरण में जुटा हुआ है। इसके लिए 400 से भी अधिक कर्मचारी फील्ड में उतारे गए हैं जो सफाई का काम कर रहे हैं।सफाई के लिए लगे संसाधनसिटी अंचलवार्ड 20ऑटो टीपर 62ट्राई साइकिल 140जेटिंग मशीन 1सफाई कर्मचारी 1400हाथ ठेला 100एनसीसी अंचलवार्ड 32ऑटो टीपर 98ट्राई साइकिल 200जेटिंग मशीन 1सफाई कर्मचारी 2000हाथ ठेला 160बांकीपुर अंचलवार्ड 12ऑटो टीपर 44ट्राई साइकिल 82हाथ ठेला 48जेटिंग मशीन 1

सफाई कर्मचारी 700कंकड़बाग अंचलवार्ड 11ऑटो टीपर 40जेसीबी 4छोटी जेसीबी 7हाथ ठेला 100ट्राई साइकिल 77

Posted By: Mukul Kumar