GORAKHPUR: नगर निगम में शुक्रवार को दिनभर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। कुर्सी, मेज, टेबल इधर से उधर किए जा रहे थे। कर्मचारी हाथों में फाइलों का पुलिंदा लिए एक से दूसरे कमरे की दौड़ लगा रहे थे। किसी जरूरत से नगर निगम आने वाले लोगों के लिए यह अजीब था, लेकिन कर्मचारियों की उलझन से साफ था कि मामला गंभीर है। बता दें, नगर निगम अधिकारियों व कर्मचारियों के कमरे बदल दिए गए हैं। शुक्रवार को सभी कर्मचारी व अधिकारी इसी में व्यस्त रहे। कर्मचारियों के लिए यह स्पष्ट नहीं कि ऐसा क्यों किया जा रहा है। लेकिन सूत्रों के अनुसार सभी विभाग व उनसे जुड़े कामों को एक दायरे में सीमित किया जा रहा है। सफाई व टैक्स प्रभारी ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट आकांक्षा राणा ने छह दिसंबर को कमरों के आवंटन की सूची जारी कर दी थी। तभी से इसे लेकर निगम में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही थीं।

सभी के बदल गए कमरे

नई व्यवस्था के तहत ग्राउंड फ्लोर कमरा नंबर तीन में नामित पार्षदों के बैठने की व्यवस्था की गई है। कमरा नंबर 7 में अपर नगर आयुक्त प्रथम, 8 में अपर नगर आयुक्त सेकेंड, 9 में उपनगर आयुक्त, 10 में सहायक नगर आयुक्त, 11 में संयुक्त नगर आयुक्त के ऑफिस होंगे। कमरा नंबर 12 व 13 में रेंट व लाइसेंस के कार्यालय होंगे। जबकि कमरा नंबर 14 में मेन ऑफिस होगा, कमरा नंबर 15 में अवर अभियंता बैठेंगे जबकि ड्राफ्टमैन को 16 नंबर आवंटित किया गया है। कमरा नंबर 17 में अधिशासी अभियंता, 18,19 व 20 में अवर अभियंता, 21 व 22 में सहायक अभियंता, 23 में अधिशासी अभियंता बैठेंगे। कमरा नंबर 24 में निर्माण विभाग ऑफिस, 25 में लॉ डिपार्टमेंट होगा, 26 में मेन ऑफिस, 27 में जन्म-मृत्यु, 28 में स्वास्थ्य विभाग, 29 मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी व नगर स्वास्थ्य अधिकारी को आवंटित किया गया है। फ‌र्स्ट फ्लोर के कमरा नंबर 46 कर निर्धारण अधिकारी, 45 कर अधीक्षक, 49 में राजस्व निरीक्षक, 38 में कैशियर बैठेंगे। जबकि कमरा नंबर 39 में मुख्य नगर लेखा परीक्षक व लेखा परीक्षक का कार्यालय होगा।

Posted By: Inextlive