परेड ग्राउंड में कल शुरू होगा युवा उत्तराखंड उद्यमिता एवं स्वरोजगार की ओर कार्यक्रम

देहरादून, परेड ग्राउंड में 6 मार्च को शुरू हो रहे स्वरोजगार मेले 'युवा उत्तराखंड-उद्यमिता एवं स्वरोजगार की ओर' में राज्यभर से 10 हजार से ज्यादा युवाओं के शामिल होने की संभावना है। कार्यक्रम की मॉनीटरिंग के लिए खुद उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डा। धनसिंह रावत जुटे हुए हैं। वे मंडे को तैयारियों के लिए परेड ग्राउंड में पहुंचे। सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कार्यक्रम का लोगो व ब्राउसर भी लॉन्च किया।

2.8 लाख लोग जुड़े हैं सीधे रोजगार से

सीएम ने कहा कि स्टेट में करीब 2.80 लाख लोग रोजगार से सीधे जुड़े हैं। स्टेट के युवा स्वरोजगार एवं उद्यमिता से जुड़ सकें, इसके लिये एप भी तैयार किया गया है। इस पर युवा अपने सुझाव भी दे सकेंगे। इससे हमारे युवा सरकारी प्रोग्राम्स में भी भागीदारी सुनिश्चित कर सकेंगे। कहा, युवाओं को स्वरोजगार व रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए स्किल डेवलपमेंट की दिशा में ध्यान दिया जा रहा है। सोलर इनर्जी, पिरूल से ऊर्जा बनाने की योजनाओं में भी युवाओं को जोड़ा गया है। सोलर इनर्जी के लिए 800 करोड़, व पिरूल के लिए 50 करोड़ के टेंडर जारी हो चुके हैं।

Posted By: Inextlive