इमरान हाशमी की फिल्म 'चीट इंडिया' के टाइटल पर सेंसर बोर्ड ने आपत्ति जताई तो फिल्ममेकर्स को इसका नाम बदलना पड़ा। जानें फिल्म का नाम अब बदल कर क्या कर दिया गया है...


feature@inext.co.inKANPUR: इमरान हाशमी स्टारर फिल्म 'चीट इंडिया' एक बार फिर मुश्किलों में तब आ गई जब इसके टाइटल को लेकर सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने आपत्ति जताई। वहीं अब फिल्म के टाइटल को सीबीएफसी की गाइडलाइन के मुताबिक बदल दिया गया है और अब फिल्म का नाम 'चीट इंडिया' नहीं 'व्हाय चीट इंडिया' हो गया है।नहीं बची थी कोई च्वॉइसटाइटल चेंज की बात फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने एक स्टेटमेंट के जरिए बताई है। प्रोड्यूसर्स ने कहा, 'फिल्म पब्लिक डोमेन में करीब एक साल से 'चीट इंडिया' के नाम से है और थिएरेटिकल टीजर, ट्रेलर और प्रोमो भी इसी नाम से बनाए गए। पर सीबीएफसी ने नाम बदलने की बात की है। वक्त की कमी की वजह से हमारे पास कोई च्वॉइस नहीं बची और हमें टाइटल बदलना पड़ा।'
टाइटल के अलावा भी थी आपत्ति


इससे पहले भी इस फिल्म की टैगलाइन 'नकल में ही, अकल है', पर भी सेंसर बोर्ड ने आपत्ति जताई थी। सेंसर बोर्ड के सदस्यों को लगा था कि फिल्म की यह टैगलाइन नकल को बढ़ावा देने वाली है। सेंसर की ही दूसरी कमिटी के मेंबर ने ट्रेलर देखने के बाद यह पाया कि फिल्म और टेलीविजन पर जब युवा इसे देखेंगे तो वह उन्हें भ्रमित कर सकता है और नकल करने के लिए उकसा सकता है। जिसके चलते उन्होंने इस पर आपत्ति दर्ज की थी।अब 25 जनवरी को नहीं इस दिन रिलीज होगी इमरान हाशमी की 'चीट इंडिया', ये है वजहजनवरी 2019 में ये फिल्में रिलीज को हैं तैयार, इस दिन तो ये 4 बड़ी मूवीज आ रहीं एक साथ

Posted By: Vandana Sharma