- शहर की सभी मुख्य सड़कों से अतिक्रमण हटाने के लिए बनाया रोस्टर

- अभियान के दौरान मौजूद रहेगी पुलिस फोर्स

बरेली : शहर से अतिक्रमण का दंश मिटाने के लिए नगर निगम ने पहले से कवायद जारी कर दी है। इसी क्रम में निगम ने आगामी कार्य योजना का भी प्लान तैयार लिया है। थर्सडे को नगर आयुक्त सैमुअल पॉल एन ने प्लान को हरी झंडी दे दी है। अभियान के दौरान पुलिस फोर्स भी मौजूद रहेगी, जिससे विरोध करने वालों से निपटा जा सके।

किस दिन कहां चलेगा अभियान

10 जुलाई - स्टेशन रोड से चौकी चौराहा तक

12 जुलाई - चौकी चौराहा से कोतवाली तक

15 जुलाई - कोतवाली से कुतुबखाना चौराहा तक

17 जुलाई - कुतुबखाना से चौपला चौराहा तक

19 जुलाई - कुतुबखाना से कोहाड़ापीर तक

22 जुलाई - बांस मंडी से तालाब वाली सड़क तक

24 जुलाई - कोहाड़ापीर से धर्मकांटा चौराहा तक

26 जुलाई - धर्मकांटा चौराहा से सिलेक्शन प्वाइंट तक

29 जुलाई - शील चौराहा से स्वयंवर बारातघर घर तक

31 जुलाई - सी ब्लॉक राजेंद्र नगर में

2 अगस्त - सिलेक्शन प्वाइंट से डेलापीर मंडी तक

5 अगस्त - किला क्रासिंग से किला पुल तक

7 अगस्त - साहूकार शेरों वाली फाटक पर प्रियांशु अग्रवाल द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाना

9 अगस्त - चौपुला चौराहा से किला होते हुए मिनी बाईपास तक

14 अगस्त - चौकी चौराहा से श्यामगंज तक

16 अगस्त - शाहदाना चौराहा से संजय नगर तिराहा होते हुए डेलापीर चौराहा तक

19 अगस्त - श्यामगंज पुल से सैटेलाइट तिराहा तक

21 अगस्त - सैटेलाइट तिराहा से बीसलपुर चौराहा तक

24 अगस्त - बीसलपुर चौराहे से फिनीक्स मॉल तक

-----------------------

आवारा पशु सड़कों पर देख बिफरे नगर आयुक्त

थर्सडे को नगर आयुक्त सैमुअल पॉल एन शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लेने निकले तो निगम गेट से बाहर निकलते ही सड़क पर आवारा पशुओं को जमावड़ा देख उनका पारा चढ़ गया। उन्होंने अतिक्रमण प्रभारी ललतेश सक्सेना को कड़ी फटकार लगाई वहीं पशुओं को पकड़वाकर फौरन उन्हें कान्हा उपवन स्थित गौशाला भिजवाया। उन्होंने चेताया कि पशु छुड़ाने आने वालों पशु स्वामियों पर जुर्माना डाला जाए। इसके बाद उन्होंने सड़क किनारे ठेले लगाने वालों को भी हड़काते हुए फौरन ठेला हटाने का निर्देश दिया।

वर्जन ::

इसी माह चलने वाले अतिक्रमण अभियान की कार्य योजना तैयार कर ली गई है। निर्धारित तिथि पर ही शहर में अभियान चलाया जाएगा।

ललतेश सक्सेना, अतिक्रमण प्रभारी।

Posted By: Inextlive