Jamshedpur: रोड सेफ्टी की अगर बात होती है तो सबसे पहले ध्यान व्हीकल से होने वाले एक्सीडेंट्स पर ही जाता है. पर कोई भी पेडेस्ट्रियन यानी पैदल चलने वाले लोगों की ओर ध्यान नहीं देता. यही कारण है कि रोड एक्सीडेंट में मरने वालों में पेडेस्ट्रियंस की संख्या बढ़ती जा रही है. लेकिन ये एक्जीडेंट्स क्यों हा रहे हैं इस पर किसी का ध्यान नहीं जाता. 5 मई को ग्लोबल रोड सेफ्टी वीक के रूप में मनाया जाता है. इसी तरह में 6 मई को पेडेस्ट्रियन सेफ्टी वीक के तौर पर मनाया गया.

  नहीं दिखता footpath
पैदल चलने वाले लोगों को लिए रोड के किनारे फुटपाथ होना चाहिए, लेकिन सिटी में ऐसा नहीं है। हालांकि कंपनी एरिया में तो कहीं-कहीं रोड के किनारे फुटपाथ बने हुए हैं, लेकिन गैर कंपनी एरिया में कहीं भी फुटपाथ देखने को नहीं मिलता है।

साकची व टेल्को में हैं footpath
जुस्को द्वारा साकची स्ट्रेट माइल रोड, स्वर्णरेखा लिंक रोड, ऑफिस रोड व बिष्टुपुर के अलावा कुछ अन्य रोड में फुटपाथ बनाए गए हैं। इसके अलावा टेल्को में भी टाटा मोटर्स द्वारा रोड के किनारे फुटपाथ बनाए गए हैैं, ताकि पैदल चलने वाले लोगों को किसी तरह की प्रॉब्लम न हो। हालांकि कई ऐसे रोड हैैं, जहां फुटपाथ न होने के कारण काफी परेशानी होती है।

जहां footpath है वहां भी मुश्किल
साकची में बने फुटपाथ पर तो लोग चलते ही नहीं है। इसका कारण यह है कि इन फुटपाथ पर स्ट्रीट वेंडर्स ने कब्जा कर लिया है। साकची आई हॉस्पिटल के पास बने फुटपाथ पर सूटकेस बेचने वालों के अलावा पोस्टऑफिस की ओर भी कब्जा कर लिया गया है। साकची गोलचक्कर से स्मिता होटल की ओर जाने वाली रोड पर ही ऑटो व दूसरे व्हीकल की रिपेयरिंग की जाती है। इस कारण रोड काफी कंजस्टेड हो जाता है।

ये हैं accident prone zone
साकची गोलचक्कर, आई हॉस्पिटल, स्वर्णरेखा लिंक रोड, कदमा बेल्डिह लेक, धतकीडीह, बिष्टुपुर मेन रोड, कालीमाटी रोड, गोलमुरी, ह्यïूम पाइप, भुइयांडीह, एग्र्रिको सहित कई ऐसे एरिया हैं, जहां अक्सर एक्सीडेंट की घटनाएं होती रहती हैं। कई बार तो एक्सीडेंट में जान चली जाती है तो कई बार लोग सीरियसली इंजर्ड हो जाते हैं।

Jusco दे रहा नया रूप
टाटा स्टील के स्पोक्सपर्सन राजेश राजन कहते हैैं कि हमने कई एरिया में फुटपाथ बनावाया है। रोड सेफ्टी को लेकर कई प्लानिंग भी है। इसके तहत जून मंथ में अवेयरनेस कैम्पेन भी चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिष्टुपुर में रोड के किनारे पार्किंग को बेहतर किया गया है, ताकि टू व्हीलर आसानी से पार्क हो जाए। इसके लिए फुटपाथ को नया रुप दिया गया है। यही व्यवस्था यशकमल कॉम्पलेक्स व दूसरे प्लेसेज पर भी करने की तैयारी है।

'रोड के किनारे फूटपाथ तो होने ही चाहिए। इससे पैदल यात्रियों को सहुलियत होती है। इसके लिए साकची व बिष्टुपुर में कई रोड के किनारे फुटपाथ बनाए गए हैं। रोड सेफ्टी को लेकर अवेयरनेस कैम्पेन भी प्लान किया गया है.'
-राजेश राजन, स्पोक्सपर्सन जुस्को

'रोड के किनारे फुटपाथ न होने व फुट ओवर ब्रिज न होने के कारण पैदल चलने वाले लोगों को काफी प्राब्लम फेस करनी पड़ती है। इस दिशा में गवर्नमेंट को ध्यान देना चाहिए ताकि पैदल चलने वाले लोग रोड एक्सीडेंट का शिकार न हों.'
-शाकिर खान

Report by: goutam.ojha@inext.co.in

Posted By: Inextlive