- नाली खोलने को लेकर हुआ हंगामा

- मोहल्ले के लोग भी बंट गए दो पक्षो में

BAREILLY:

नगर आयुक्त के आदेश पर शहर के सर्राफा मार्केट में अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम के साथ व्यापारी भिड़ गए। नाली खोलने का विरोध कर रहे व्यापारी और स्थानीय लोगों में भी नोकझोंक हो गई। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर मामला शांत कराया। इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में नाली के ऊपर बने स्लैव तोड़कर नाली साफ कराई गई। दरअसल नगर निगम को आलमगिरिगंज में सड़क का निर्माण करवाना है, लेकिन पार्षद मुकेश सिंघल ने वहां नालियों पर चबूतरे बनाकर अतिक्रमण करने की शिकायत नगर आयुक्त से की थी, जिसकी वजह से वहां पर निर्माण शुरू नहीं हो पा रहा था।

हंगामा बढ़ा तो पुलिस को बुला लिया

थर्सडे को नगर निगम की टीम आलमगिरीगंज में पहुंची और नालियों के ऊपर बनाए गए चबूतरे तोड़ने शुरू कर दिया। इस पर वहां रहने वाले उमाकांत अग्रवाल ने विरोध करते हुए। नाली खोलने से मना किया। इस पर मुहल्ले के अभय गोयल, चिम्मन समेत अन्य लोग उनके खिलाफ खड़े हो गए। सभी ने नालियां खोलने को नगर निगम की टीम से कहा। इसी बात पर वहां हंगामा हो गया। इसी दौरान उमाकांत अग्रवाल ने पुलिस को सूचना दे दी। नगर निगम टीम ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। इस पर पुलिस की मौजूदगी में लोगों में नाली खुलवाने को अतिक्रमण तोड़ने की सहमति बन गई।

Posted By: Inextlive