Meerut: सदर बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ चल रहे अभियान का असर पड़ने लगा है। रविवार को ट्रैफिक पुलिस, पुलिस और व्यापार संघ के पदाधिकारियों ने लाउडस्पीकर के जरिए दुकानदारों को सचेत किया कि वह अपनी सीमा में दुकान का सामान रखें। साथ ही बाजार में अवैध तरीके से प्रवेश कर रहे वाहनों को सख्ती से रोकने को कहा गया। रविवार को सदर व्यापार मंडल के पदाधिकारी और पुलिस ने बाजार में घूम-घूमकर दुकानदारों को बाजार को सही रखते हुए अतिक्रमण के खिलाफ चल रहे अभियान में सहयोग करने के लिए कहा। बाजार में लाउडस्पीकर लगाकर दुकानदारों से कहा गया है कि वह अपने सामान सड़क पर रखने की जगह निर्धारित सीमा में रखें, जिससे अतिक्रमण की समस्या न पैदा हो। बाजार में धड़ल्ले से आ रहे वाहनों पर नाराजगी जताते हुए ट्रैफिक पुलिस ने सख्त हिदायत दी कि अगर बाजार में वाहनों का आना-जाना नहीं रुका तो उनका चालान काटा जाएगा। सदर बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान से काफी दुकानदार सड़क पर से अपने सामान दुकान में समेट लिए। साथ ही सभी ने अतिक्रमण के खिलाफ चल रहे अभियान में पूरा सहयोग करने की प्रतिबद्धता दोहराई।

दुकानदारों को कर रहे जागरूक

सदर बाजार व्यापार संघ के अध्यक्ष सुनील दुआ ने कहा कि व्यापार संघ दुकानदारों को जागरूक कर रहा है, ताकि उन पर किसी तरह की प्रशासनिक कार्रवाई न हो।

Posted By: Inextlive