Meerut : मंगलवार को कैंट बोर्ड की बैठक में कैंट क्षेत्र में बढ़ते ट्रैफिक के बोझ का जिक्र करते हुए अध्यक्ष मेजर जनरल वीके यादव ने कहा कि एक ही दिन में ट्रैफिक डायवर्ट करने की स्थिति में जिस तरह की स्थिति पैदा हुई, वह जाहिर करती है कि कैंट पर ट्रैफिक का कितना बोझ है। अगर फ्लाईओवर बनने के बाद भी मकबरा डिग्गी से होकर जाने वाली सड़क और जैन नगर की ओर जाने वाले मार्ग का अतिक्रमण हटाया नहीं जाएगा तो स्थिति जस की तस ही रहेगी। ऐसे में रामताल वाटिका से होते हुए मकबरा डिग्गी से निकल रही सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराना होगा, ताकि ट्रैफिक आसानी से निकल सके। कैंट बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि इस समाधान की खातिर वे जल्द ही जिलाधिकारी से बात करेंगे, ताकि साथ मिलकर इस समाधान पर काम किया जा सके और सड़क पर जो भी अतिक्रमण हुआ है, उसे हटाया जा सके। इस बोर्ड बैठक में प्रशासन की ओर से एडीएम सिटी एसके दुबे भी मौजूद थे।

Posted By: Inextlive