- ईट पजाया चौराहा के पास 25 साल पहले ठेके पर दी गई थी डेढ़ बीघा जमीन

- कब्जा हटवाने गई टीम का लोगों ने किया विरोध, सामान जब्त करने की चेतावनी पर पीछे हटे

BAREILLY:

ईट पजाया चौराहे पर पिछले 25 साल से कब्जाई गई करीब डेढ़ बीघा जमीन को नगर निगम की टीम ने फ्राइडे को कब्जा मुक्त कराया, जिसके बाद वहां एक दीवार खड़ी करके पूरी फील्ड को अपने कब्जे में लेने को तैयारियां शुरू कर दी है। दरअसल ईट पजाया चौराहे पर करीब 25 साल पहले यह जमीन बरेली नगर पालिका ने 200 से 250 रुपए पर साल के हिसाब से ठेके पर उठाई थी। तब से लेकर अब तक यहां पर कब्जा है।

लोगों ने किया विरोध

जब नगर निगम की टीम अवैध कब्जे को हटाने पहुंची तो वहां दुकानदारों ने टीम का विरोध करना शुरू कर दिया। लेकिन टीम ने उन्हें चेतावनी दे दी कि सभी माल को जब्त कर लिया जाएगा। तो दुकानदार खुद ही जगह खाली करने के लिए समय मांगने लगे। जिसके बाद खुद खाली करने में लग गए। वर्तमान में यहां मोहम्मद आसिफ ने कबाड़ का गोदाम बना रखा था।

पहले नमक गोदाम बाद में स्क्रैप गोदाम

अतिक्रमण प्रभारी ललितेश सक्सेना ने बताया कि यह जमीन अब से करीब 25 साल पहले नमक गोदाम की होती थी। लेकिन अब यहां पर कबाड़ डालने के लिए यूज किया जा रहा है। लेकिन अब इसका कोई चार्ज नगर निगम को नही पहुंचता है। लोगों ने इस पर अवैध कब्जा कर लिया है। शिकायत मिली तो इस जमीन को कब्जा मुक्त कराया।

Posted By: Inextlive