विज्ञान परिषद सभागार में आज होगा शुभारंभ, काउंसलर्स देंगे लास्ट ऑवर्स में तैयारी के टिप्स

बच्चों के साथ आने वाले पैरेंट्स को कराना होगा प्री रजिस्ट्रेशन

prayagraj@inext.co.in

इंजीनियरिंग फील्ड में कॅरियर बनाने की इच्छा रखने वाले छात्रों को लॉस्ट ऑवर्स की तैयारियों को टिप्स देने के लिए एक बार फिर आ गया है वीआईटी यूनिवर्सिटी की प्रस्तुति दैनिक जागरण आई नेक्स्ट इंजीनियरिंग गेटवेज। यहां एक्सप‌र्ट्स और काउंसलर्स छात्रों को न सिर्फ इंजीनियरिंग फील्ड में संभावनाओं की जानकारी देंगे बल्कि उनके सवालों के जवाब भी देंगे।

आज और कल होगा आयोजन

इंजीनियरिंग गेटवेज का आयोजन इस बार 15 और 16 नवम्बर को विज्ञान परिषद सभागार में किया जा रहा है। इसका शुभारंभ सुबह 9 बजे होगा। प्रत्येक दिन सेमीनार दो हिस्सों में होगा। पहला सेशन सुबह नौ से 11 बजे तक और दूसरा सुबह 11.30 बजे से 01.30 बजे तक चलेगा। इसमें शहर और देश के फेमस एक्सप‌र्ट्स व काउंसलर्स छात्रों की क्वैरीज को साल्व करेंगे।

कई स्कूलों ने कराया है रजिस्ट्रेशन

दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट की प्रस्तुति वीआईटी इंजीनियरिंग गेटवेज-2018 में शहर के फेमस स्कूलों के स्टूडेंट्स पार्टिसिपेट कर रहे हैं। इसमें गंगागुरुकुलम, डीपी पब्लिक स्कूल, बाल भारती स्कूल, बिशप जानसन स्कूल एंड कॉलेज, सेंट एन्थोनी ग‌र्ल्स इंटर कालेज, ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज सिविल लाइंस, ऋषिकुलम, श्री महाप्रभु पब्लिक स्कूल, इलाहाबाद पब्लिक स्कूल, जगत तारन ग‌र्ल्स इंटर कालेज, रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कालेज समेत अन्य कई स्कूल शामिल हैं। स्वतंत्र रूप से छात्र अपने पैरेंट्स के साथ इसका हिस्सा बन सकते हैं। इसके लिए उन्हें 8318201625 पर एसएमएस या ह्वाटसएप पर अपना नाम और स्कूल का नाम भेजकर रजिस्टर्ड कराना होगा। साथ में यह भी बताना होगा कि वह किस सेशन में शामिल होना चाहते हैं।

स्थान: विज्ञान परिषद सभागार, दयानंद मार्ग

समय: सुबह 9.00 से 11.00 बजे

दिन में 11.30 बजे से 1.30 बजे

दिनांक 15 और 16 नवंबर

Posted By: Inextlive