इंग्लैंड के बैट्समैन गैरी बैलेंस ने इंडिया के खिलाफ नॉटिंघम टेस्ट मैच के ड्रॉ हो जाने के बाद खूब हंगामा किया. उन्‍होंने शहर के क्लब में जमकर शराब पी और शर्ट उतारकर खूब बवाल मचाया. क्लब में बैलेंस ने चिल्ला-चिल्लाकर कहा 'आज की रात मैं क्रिकेटर नहीं शराबी हूं.' उनकी तस्‍वीरें 'द टैब नेशनल' वेबसाइट के जरिए पूरी दुनिया के सामने आ गई हैं.


क्या कहते हैं आई-विटनेसबैलेंस के साथ  टीम के अन्य खिलाड़ी जेम्स एंडरसन, जो रुट और लियाम प्लंकेट भी मौजूद थे. क्लब के एक कस्टमर ने बताया, "उस आदमी ने शाम बना दी। उसने बार के स्टाफ को 20 पाउंड टिप के तौर पर दिए। उसने डबल वोदका के 6 राउंड खरीदे और साथ आई लड़कियों के लिए चार जैगर्स ऑर्डर किए."  एक दूसरे आइविटनेस ने बताया "बार में एक गाने को सुनकर वह उस पर थिरकने लगा. देखते ही देखते उसने अपना टॉप उतार दिया." क्लब में गए चारों क्रिकेटर्स के पास जश्न मनाने की वजह थी. जो रूट और जेम्स एंडरसन ने वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ते हुए 10वें विकेट के लिए 198 रन साझेदारी की. इसी साझेदारी के दम पर इंग्लैंड ने मैच बचाया.रोड पर चिल्लाए ' इंग्लैंड..इंग्लैंड'
नॉटिंघम टेस्ट ड्रा होने के चंद घंटों बाद बैलेंस पंडोरा बॉक्स क्लब में गए और पार्टी की. 'द टैब नेशनल' नामक ब्रिटिश स्टूडेंट्स की वेबसाइट ने उनकी जो तस्वीरें पोस्ट की हैं, उनमें बैलेंस बिना शर्ट के और हाथ में शराब लिए दिखाइ दे रहे हैं. वेबसाइट पर पब्लिश न्यूज के मुताबिक,  एक व्यक्ति ने बताया कि पार्टी में बैलेंस ने इतनी शराब पी ली थी कि वे अच्छी तरह चल भी नहीं पा रहे थे. उन्हें कुछ दोस्त सहारा देते हुए क्लब के बाहर लेकर गए. रोड पर बिना शर्ट के बैलेंस 'इंग्लैंड...इंग्लैंड' के नारे लगा रहे थे.कोच ने लगाई लताड़नॉटिंघम टेस्ट में हाफ सेंचुरी लगाने वाले बैलेंस को इस हरकत के बाद कोच पीटर मूर्स ने लताड़ लगाई. कोच ने जिम्मेदार व्यवहार करने की सलाह दी. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने फैसला किया कि इस गैरी के लिये वार्निंग ही काफी होगी.

Posted By: Shweta Mishra