8 जून 1945 को इंग्लैंड में एक ऐसे गेंदबाज का जन्म हुआ था जिसे कुछ लोग स्पिनर कहते थे तो कुछ तेज गेंदबाज।


काफी रहस्यमयी रही है इनकी गेंदबाजीकानपुर। दुनिया में ऐसे कई गेंदबाज है जो अपनी अजीबोगरीब बॉलिंग एक्शन के चलते चर्चा में रहे। मगर इंग्लैंड के केंट में आज से 73 साल पहले एक ऐसे इंटरनेशनल क्रिकेटर का जन्म हुआ जो स्पिनर था या पेसर, आज तक कोई नहीं जान पाया। इस खिलाड़ी का नाम है डेरेक अंडरवुड, आज 73 साल के हो चुके अंडरवुड एक समय इंग्लिश क्रिकेट टीम के सबसे रहस्यमयी गेंदबाज हुआ करते थे। आमतौर पर स्पिनर एक या दो कदम का रनअप लेकर बॉलिंग करते हैं, मगर अंडरवुड मीडियम पेसर की तरह भागकर आते थे और गेंद स्पिन फेंकते थे। उनकी यही कला, उन्हें सबसे अलग बनाती थी। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के डेटा में डेरेक को स्लो लेफ्ट ऑर्म ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज लिखा गया है। आखिरी समय पर निकालते थे विकेट
112 इंटरनेशनल मैच खेल चुके अंडरवुड की गेंदबाजी की एक और खासियत थी, वो अंतिम समय पर विकेट चटकाकर टीम को जीत दिला देते थे। ऐसा उन्होंने एक बार नहीं कई बार करके दिखाया है। 1968 की बात है, ऑस्ट्रेलियाई टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने इंग्लैंड आई थी। शुरुआत चार मैचों में मेजबान इंग्लैंड को तो जीत नहीं मिली मगर आखिरी मैच खेलने जब ओवल मैदान पर उतरे, तो नजारा कुछ अलग था। चौथी पारी में कंगारुओं को 352 रन का लक्ष्य मिला, सभी को लगा ऑस्ट्रेलिया यह मैच आसानी से जीत जाएगी मगर फिर इंग्लिश गेंदबाज अंडरवुड ने ऐसा जादू चलाया कि पूरी कंगारू टीम 125 रन पर ढेर हो गई। इंग्लिश टीम यह मैच 226 रन से जीत गई, मगर यह जीत आखिरी 5 मिनट में मिली थी। जी हां अंडरवुड ने पारी के आखिरी ओवर में कंगारु टीम का 10वां विकेट लेकर टीम को जीत दिला थी।ऐसा रहा है अंतरराष्ट्रीय करियरईएसपीएन क्रिकइन्फो के डेटा के अनुसार, बाएं हाथ के गेंदबाज अंडरवुड एक सेशन में सबसे कम उम्र में 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, उन्होंने यह कारनामा 18 साल की उम्र में करके दिखाया था। यही नहीं 39 साल की एज में उन्होंने केंट की तरफ से खेलते हुए पहला फर्स्ट क्लॉस शतक भी लगाया था। अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो, अंडरवुड ने 86 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 297 विकेट चटकाए। यही नहीं वनडे में 26 मैचों में 32 विकेट उनके नाम दर्ज हैं। साल 1982 में इस गेंदबाज ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।आज खेला गया था पहला क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच, जिसमें गावस्कर ने 138 गेंद खेलकर बनाए थे 0 रन

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari