- इंग्लिश मीडियम के विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती के लिए चल रही है प्रक्रिया

- साथियों के आक्रोश के बाद शिक्षक संघ ने 25 जून के बाद प्रक्रिया पूरी करने की उठाई मांग

बरेली :भर्ती प्रक्रिया के चलते शिक्षकों की गर्मियों की छुट्टियों का मजा किरकिरा हो गया है. जिससे शिक्षकों में गुस्सा है. शिक्षक संघ ने जून के आखिरी हफ्ते में प्रक्रिया पूरी कराने की मांग की है.

इंग्लिश मीडियम के परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती आचार संहिता की वजह से लटक गई. आचार संहिता हटते ही गर्मी की छुट्टियों में प्रक्रिया शुरू हुई. एक जुलाई से इन स्कूलों में शिक्षकों को तैनाती देने के लिए पांच जून तक आवेदन जमा कराए गए. अब बेसिक शिक्षा विभाग 15 जून तक लिखित व मौखिक परीक्षा कराना चाहता है. तीसरे हफ्ते में कॉपियों को चेक कराकर अंतिम हफ्ते तक काउंसिलिंग प्रक्रिया पूरी कराने में अफसर लगे हैं. ऐसे में छुट्टियां प्रभावित होती देख शिक्षकों का गुस्सा बाहर आ गया है. उप्र जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के मंडलीय अध्यक्ष डा. विनोद शर्मा ने बताया कि कुछ शिक्षक गर्मियों की छुट्टियां मनाने के लिए शहर से बाहर चले गए हैं तो किसी ने जाने का कार्यक्रम बना रखा है. इसलिए विभाग से यह प्रक्रिया 25 जून के बाद पूरी करने की मांग की है. वहीं, बीएसए तनुजा त्रिपाठी का कहना है कि प्रक्रिया देरी से पूरी होने पर विद्यालयों में शिक्षकों की समय पर तैनाती नहीं हो पाएगी. इसलिए भर्ती प्रक्रिया जून में ही पूरी कराई जाएगी.

Posted By: Radhika Lala