पिछले कुंभ से डेढ़ हजार अधिक धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं की होगी इंट्री

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: संगम की रेती पर ढाई महीने के बाद कुंभ मेला का आयोजन होने जा रहा है। मेला बसाने के लिए प्रयागराज मेला प्राधिकरण की ओर से तैयारियां जोरों पर हैं। कुंभ की पंचलाइन को लेकर हो रही तैयारियों के बीच इस बार धार्मिक, सामाजिक व स्वयंसेवी संस्थाओं की भागीदारी भी ज्यादा होने जा रही है। इसकी बड़ी वजह ये है कि पांच वर्ष पहले आयोजित कुंभ मेला में साढ़े तीन हजार संस्थाओं को जमीन आवंटित की गई थी। जबकि इस बार पांच हजार से अधिक संस्थाओं को जमीन देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

महत्वपूर्ण तथ्य

- कुंभ में शिविर लगाने के लिए अब तक देशभर से 2200 धार्मिक व सामाजिक संस्थाएं मेला आफिस में आवेदन कर चुकी हैं।

- पंद्रह नवम्बर से आनलाइन प्रक्रिया के अन्तर्गत मेला क्षेत्र में जमीन का आवंटन किया जाएगा।

- सबसे पहले अखाड़ों को जमीन आवंटित की जाएगी।

- इसके बाद सामाजिक व स्वयंसेवी संस्थाओं को जमीन आवंटित की जाएगी।

- प्रक्रिया पंद्रह दिसम्बर तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

प्राधिकरण की योजना

- पिछले कुंभ में दो हजार हेक्टेयर जमीन में मेला बसाया गया था, जिसे 14 सेक्टरों में विभाजित किया था।

- इस बार मेला 3200 हेक्टेयर में बसाया जाएगा और इसे बीस सेक्टरों में विभाजित किया जाएगा।

मेला एरिया में जमीन समतल करने का कार्य कराया जा रहा है। पंद्रह नवम्बर से जमीन आवंटन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। आवंटन के क्रम में सबसे पहले अखाड़ों को जमीन आवंटित की जाएगी। इस बार पांच हजार से अधिक संस्थाओं को शिविर लगाने के लिए जमीन उपलब्ध कराई जाएगी।

विजय किरण आनंद, कुंभ मेलाधिकारी

Posted By: Inextlive