- होली में अपनी स्किन और आई का रखें खास ख्याल

-केमिकल रंगों से बचें, हर्बल रंगों का करें यूज

-रंगों के प्रभाव से बचने के लिए फेस पर ऑयल यूज करें

-इमरजेंसी में डॉक्टर से तुरंत कांटैक्ट करें

PATNA : होली रंगों का त्योहार है, लेकिन इस रंग में कहीं भंग न पड़ जाए इसके लिए आप तैयार हो जाएं। ताकि आपको किसी प्रकार की प्राब्लम न हो जाए। होली खेलने में सावधानी बरतें। चाहे वह स्किन की बात हो या फिर आपकी कोमल आंखों की। अपने स्किन का खास ख्याल रखना जरूरी है। रंग से स्किन को काफी नुकसान होता हो सकता है। इसके कारण एलर्जी, स्क्रैच और ईचिंग आदि हो सकती है। डॉ उमेश ने बताया पीएमसीएच में ख्ब् घंटे की आई इमरजेंसी क्म् और क्7 मार्च को चालू रहेगी। यहां एचओडी डॉ उमेश प्रसाद सिन्हा के साथ डॉ एसएस चौधरी और डॉ शेखर चौधरी की सुपरवाजिंग के साथ अन्य डॉक्टरों की टीम ख्ब् घंटे तैनात रहेगी। पीएमसीएच के स्किन एक्सपर्ट डॉ अमरकांत झा अमर और आई डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ उमेश प्रसाद सिन्हा ने आपके लिए दिए हैं कई टिप्स।

- रंग खेलने से पहले से शरीर पर सरसों तेल लगा लें।

- रंग को सूखने न दें

- केमिकल रंगों में क्रोमियम, लेड, जिंक और मरकरी होता है। इससे बचें।

-केमिकल रंगों से इंफेक्ट होने पर कैंसर भी हो सकता है।

-इनसे स्किन पर एलर्जी, खुजली या जलन हो सकती है।

-हर्बल रंगों का यूज करें। इसमें हल्दी, आरारोट और फूलों के इक्सट्रैक्ट आदि से कोई नुकसान नहीं है।

-आखों में रंग-अबीर पड़ने न दें।

-केमिकल रंगों से ऑखों की कार्निया को हो सकता है खतरा।

-अगर रंग पड़ जाए तो ठंडे पानी से आखों को जेंटली धो लें।

-रंग के कारण आखों में बार-बार खुजाहट हो तो उसे मले नहीं।

-ऐसे में लुबरीकेटिंग ड्रॉप यूज करें

-गोबर, गंदगी बिल्कुल नहीं, इसके फंगस से नुकसान होगा।

-अगर आंखों में चोट लग जाए तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

इमरजेंसी में कांटैक्ट करें

डिस्ट्रिक सिविल सर्जन

9ब्7000फ्म्00

पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल

0म्क्ख्-ख्फ्0फ्ख्फ्फ्

पीएमसीएच सुपरिटेंडेंट, डॉ लखींद्र प्रसाद

9ब्7000फ्भ्ब्9

आई डिपार्टमेंट के एचओडी, उमेश प्रसाद सिन्हा

9फ्फ्ब्क्0ब्9ख्म्

इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज

0म्क्ख्-फ्ख्98म्म्0

डॉ एचएस राय, सुपरिटेंडेंट, आईजीआईएमएस

098क्88708ख्म्

नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल

0म्क्ख्-ख्म्फ्क्क्भ्

डॉ गीता सिंह, सुपरिटेंडेंट एनएमसीएच

9ब्7000फ्भ्7म्

Posted By: Inextlive