GORAKHPUR : रोडवेज पैसेंजर्स के लिए गुड न्यूज है. न्यू ईयर पर यूपीएसआरटीसी ने लखनऊ और वाराणसी रूट पर वॉल्वो और प्लेटिनम बसें चलाने की योजना बनाई?है. इसके लिए कवायद शुरू कर दी गई है. हेड क्वार्टर से मिली जानकारी के मुताबिक जनवरी अंत तक यह ये बसें सड़कों पर फर्राटा भरने लगेंगी.


13 और लग्जरी बसें चलेंगी यूपीएसआरटीसी हेड क्वार्टर ने यूपी के डिफरेंट रूट्स पर लग्जरी बस वॉल्वो, प्लेटिनम बसों को चलाने का डिसीजन लिया है। करीब 13 बसों को यूपी के रूट्स पर रन कराया जाएगा। गोरखपुर रीजन के वाराणसी और लखनऊ रूट्स पर तीन लग्जरी बसें चलेंगी। गोरखपुर से वाराणसी रूट पर एक और लखनऊ रूट पर दो वॉल्वो बसें चलाई जाएंगी। यूपी के अन्य रीजन में चलेंगी वाल्वो और प्लेटिनम यूपीएसआरटीसी हेड क्वार्टर के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि यूपीएसआरटीसी मैनेजमेंट ने यूपी के डिफरेंट रूट्स पर करीब 13 बसें चलाने की प्लानिंग की है। सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही यूपीएसआरटीसी के अन्य सभी रीजनों में वॉल्वो और प्लेटिनम जैसी लग्जरी बसें चलाई जाएंगी। इससे लोगों को काफी हद तक लोगों को राहत मिलेगी।

Posted By: Inextlive