अब जल्द ही जमशेदपुरआइट्स व आस-पास के एरिया के लोग दलमा वाइल्ड लाइफ सेंक्च्यूएरी में जंगलों के बीच वाइल्ड स्ट्रीट में मार्निंग वॉक को इंज्वॉय कर सकते है.

क्या आपको इस बात पर यकीन हो सकता है कि आप मॉर्निंग वॉक करने निकलें और सामने मोर व हिरन से मुलाकात हो जाए, नहीं न, लेकिन यह पॉसिबल होने जा रहा है। फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने इस दिशा में काम भी शुरू कर दिया है। अब जल्द ही जमशेदपुरआइट्स व आस-पास के एरिया के लोग जंगलों के बीच वाइल्ड स्ट्रीट में मार्निंग वॉक को इंज्वॉय कर सकते हैैं।

April  तक तैयार हो जाएगा wild street
फॉरेस्ट डिपार्टमेंट द्वारा तैयार किया जा रहा यह वाइल्ड स्ट्रीट अप्रैल मंथ तक
रेडी हो जाएगा। सिटी से लगभग 20 किलोमीटर दूर दलमा वाइल्ड लाइफ सेंक्च्यूएरी में लगभग 3 किलोमीटर के दायरे वाले इस स्ट्रीट पर चलते हुए जमशेदपुरआइट्स  प्रकृति की खूबसूरती का जायजा ले सकते हैैं।

10 हजार से ज्यादा  tourists
हालांकि दलमा फॉरेस्ट के प्रति लोगों में शुरू से डर का माहौल कायम रहा है। पुलिस द्वारा यहां कई बार सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया है। इसके बावजूद यहां आने वाले लोगों की संख्या में कमी नहीं आई है। पिछले साल 10 हजार से भी ज्यादा लोगों ने दलमा फॉरेस्ट का विजिट किया।

Nature trail से बढ़ेंगे visitors
अब फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के इस नए इनिशिएटिव से ज्यादा से ज्यादा लोग यहां पहुंचेंगे, इसकी उम्मीद लगाई जा रही है। फॉरेस्ट डिपार्टमेंट को भी भरोसा है कि  जंगल के बीच बन रहे इस नेचर ट्रेल के कारण यहां आने वाले विजिटर्स की संख्या में और इजाफा होगा।

ताकि fit रहे आप
रांची के डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर कमलेश पांडेय कहते हैैं कि इस नेचर ट्रेल का मकसद लोगों की फिटनेस को दुरूस्त करना है। मॉर्निंग वॉक करने से हेल्थ बेहतर रहेगा और प्रकृति की सुंदरता के बीच वॉक करने से ज्यादा से ज्यादा फायदा हो सकेगा।

Safety पर रहेगा खास ध्यान
फॉरेस्ट डिपार्टमेंट इस नेचर ट्रेल में सेफ्टी पर भी ध्यान दे रहा है। दलमा व इसके आस-पास के एरिया में हाथियों का काफी आतंक है। इसके तहत इस हिसाब से ही स्पॉट का सेलेक्शन किया जा रहा है ताकि लोगों को किसी तरह की प्रॉब्लम न हो। इसके अलावा नेचर ट्रेल पर सेफ्टी का भी खास ध्यान रखा जाएगा।

एक घंटे में पूरा होगा सफर
दलमा पर बन रहा यह नेचर ट्रेल लोगों को पहाड़ी रास्तों पर चलने का मजा देगा। तीन किमी लंबे
इस नेचर ट्रेल पर घूमने में लगभग 1 घंटे का समय लगेगा। इस दौरान उनके बैठने व रेस्ट करने का भी पूरा इंतजाम रहेगा।
इस नेचर ट्रेल पर वॉक करने के लिए नॉमिनल फी लिया जाएगा। यह कितना होगा, अभी डिसाइड नहीं किया गया है। नेटर ट्रेल के इंट्री व एग्जीट प्वाइंट पर लोकल यूथ रहेंगे, जो आने जाने वालों का रिकार्ड रखेंगे।
कमलेश पांडेय, डिवीजनल फॉरेस्ट ऑफिसर

Posted By: Inextlive