मोड रजिस्टर्ड प्रजेंट परसेंटेज

ऑफलाइन 8399 7587 90

ऑनलाइन 1549 1331 85.92

टोटल 9948 8918 88.12

-इलाहाबाद विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षाओं के दूसरे दिन हुआ त्रिवर्षीय एलएलबी एंट्रेंस एग्जाम

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के एंट्रेस एग्जाम्स के दूसरे दिन त्रिवर्षीय एलएलबी एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन हुआ. यह परीक्षा प्रयागराज, बरेली, गोरखपुर, वाराणसी व कोलकता सहित देश के 13-13 सेंटरों पर ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड में हुई. ऑफलाइन मोड 8399 अभ्यर्थियों में से 7587 यानि 90 फीसदी उपस्थित रहे. वहीं ऑनलाइन मोड में 1549 में से 1331 यानि 85.92 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. प्रवेश समिति के निदेशक प्रो. मनमोहक कृष्ण ने बताया कि किसी भी केन्द्र से गड़बड़ी की कोई शिकायत नहीं प्राप्त हुई है.

ऑफलाइन सेंटर्स और रेशियो

जिला सेंटर का नाम रजिस्टर्ड प्रजेंट

बरेली इस्लामिया ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज 69 55

गोरखपुर जेपी सनराइज स्कूल 327 285

कानपुर एसवीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल 148 124

लखनऊ शिया पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज : 311 256

नई दिल्ली ए इंटरनेशनल स्कूल एंड कॉलेज 630 497

वाराणसी सुधाकर महिला पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज 610 537

प्रयागराज

सेंटर का नाम रजिस्टर्ड प्रजेंट

बिशप जानसन ग‌र्ल्स स्कूल एंड कॉलेज 1620 1530

सीएमपी डिग्री कॉलेज 696 646

ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज 964 885

ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज 516 475

ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज 492 452

रानी रेवती देवी इंटर कॉलेज 1008 918

शंभूनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी 1008 927

ऑनलाइन मोड

जिला सेंटर का नाम रजिस्टर्ड प्रजेंट

बरेली जेके इंफारमेटिक्स कैंपस 34 26

गोरखपुर ई परीक्षा टेक्निकल कैंपस 94 77

कानपुर कानपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलाजी 68 60

लखनऊ आईएफएसीटी एकेडेमी 112 89

वाराणसी कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलाजी 200 167

बंगलुरू ऐयाज टेक्नोलाजी सेंटर 06 05

कोलकता एमबीसी राजाहाट 34 25

तिरुवनंतरपुरम मल्टी डाटा 03 03

प्रयागराज

सेंटर का नाम रजिस्टर्ड प्रजेंट

अभिजीत स्किल सेंटर 345 308

देवभूमि इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड 145 127

ज्ञानोदय टेक्निकल इंस्टीट्यूट 230 203

मातृभूमि ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशंस 98 84

प्रयागम् लाइफ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग 180 175

Posted By: Vijay Pandey