JAMSHEDPUR: ईस्ट सिंहभूम के कॉलेजों में अब छात्रों को इंटरप्रेन्योरशिप की पढ़ाई होगी। ग्रेजुएट और तकनीकी कॉलेजों छात्रों को सरकार उद्यमी बनने के गुर सिखाएगी। इसके लिए जिला प्रशासन कारपोरेट सेक्टर की मदद ले रहा है। शनिवार को उप विकास आयुक्त सूरज कुमार ने उद्योग जगत की दिग्गज कंपनियों से आए प्रतिनिधियों के सामने इस महत्वाकांक्षी योजना का खाका रखा। कंपनियों ने इस योजना को आगे बढ़ाने की हामी भर दी है। जिला प्रशासन की सोच है कि कॉलेज के छात्र आइएएस और जेपीएससी करने के साथ ही उद्यमी भी बनना चाहते हैं। इसके लिए इन्हें कॉलेज स्तर से इंटरप्रेन्योरशिप पढ़ाने की जरूरत है ताकि उनके अंदर उद्यमी बनने का हौसला पैदा हो। इस तरह प्रशासन जिले में ही उद्यमी पैदा करना चाहता है। जिला प्रशासन की योजना है कि सभी कॉलेजों और तकनीकी कॉलेजों में इंटरप्रेन्योरशिप का एक क्लास होगा। इस क्लास में टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, लाफार्ज आदि अन्य कंपनियों के अधिकारी छात्रों को इंटरप्रेन्योरशिप के टिप्स देते नजर आएंगे। विभिन्न कंपनियों के अधिकारी इन कॉलेजों में सफल कारपोरेट स्टोरी सुनाएंगे जिससे छात्रों को पता चलेगा कि उद्योग जगत में कामयाबी की सीढ़ी कैसे चढ़ी जाती है। यही नहीं, इसमें एक्सएलआरआइ के छात्रों की भी मदद ली जाएगी। बैठक में जुस्को से अरविंद सिंह और लाफार्ज से अतुल के अलावा टाटा वर्कर्स यूनियन, टाटा स्टील एवं अन्य कंपनियों के प्रतिनिधि थे।

Posted By: Inextlive