चीन के designer ने बनाई एक ऐसी कार जो जमीन रेत पानी और बर्फ पर भी चलेगी.


क्या कभी आपने ये सपना देखा था कि आप ऐसी कार खरीदें जो सडक़ पर तो चले ही साथ में अगर किसी डेजर्ट सफारी पर जा रहे हैं तो एडवेंचर स्पोट्र्स में आपकी साथी हो, बर्फ पर आपको स्कीईंग के मजे दे सके और जिसके साथ आप समंदर की लहरों के बीच भी मस्ती कर सकें? अब ये सपना सच हो सकता है क्योंकि चीन के एक डिजाइनर ने एक ऐसी कार डिजाइन की है जो इन सभी जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकेगी.Can move easily21 साल के डिजाइनर युहान जैंग ने इस कार को डिजाइन किया है. जर्मन कार मैन्यूफैक्चरर फॉक्सवैगन की ओर से ऑर्गनाइज एक कांपटीशन में युहान ने पार्टिसिपेट किया और यहां पर उन्होंने इस कार को अंजाम दिया.


इस कार को फॉक्सवैगन एक्वा नाम दिया  गया है. इस कार को जैंग ने एक होवरक्राफ्ट की तरह डिजाइन किया है. यह किसी भी तरह के सरफेस पर आसानी से मूव कर सकती है. जैंग को उम्मीद है कि एक दिन एक्वा सुपरकार के तौर पर हर किसी के पास मौजूद होगी.Highlights• टॉप स्पीड 62 मील परऑवर

• स्लीक डिजाइन कार में चार पंखे हैं और एयरबैग्स की वजह से यह किसी होवर की तरह लगती है.

• ये कार इनवॉयरमेंट-फ्रेंडली है. इसमें इंस्टॉल की गई दो मोटर्स को एक हाइड्रोजन फ्यूल सेल के जरिए पावर मिलती है जिसमें कार्बन इमीशन बिल्कुल भी नहीं होता है.

Posted By: Surabhi Yadav