जुलाई के पहले सप्‍ताह से आप ऑनलाइन पीएफ क्‍लेम कर सकेंगे. ईपीएफओ की इस नई व्‍यवस्‍था से पांच करोड़ लोगों को फायदा पहुंचेगा.


1 जुलाई से लांच होनी थी सुविधाईपीएफओ के सेंट्रल प्रोविडेंट फंड कमीशनर केके जालान ने कहा कि वे 3 या 4 जुलाई से ऑनलाइन पीएफ क्लेम करने की सुविधा शुरू करने जा रहे हैं. ईपीएफओ पहले इस सुविधा को 1 जुलाई से लांच करने वाला था. सूत्रों के अनुसार नई रणनीति को लेकर जालान सोमवार को नए लेबर मिनिस्टर से मीटिंग करेंगे.पांच लाख से ज्यादा दावे पेंडिंगईपीएफओ को उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष में 1.2 करोड़ रुपये का दावा किया जाएगा. 11 जून तक इस साल 5,38,704 दावे पेंडिंग हैं. संस्था ने जोनल प्रमुखों को 5 जुलाई को मीटिंग के लिए बुला रखा है. यह मीटिंग तीन दिन में दावा निपटारे को लेकर है. ईपीएफओ का ऑनलाइन क्लेम और फंड ट्रांसफर को लेकर सेंट्रल क्लीयरेंस हाउस जल्दी ही काम करने लगेगा.सेंट्रल क्लीयरेंस सिस्टम से आसानी


कर्मचारियों को सबसे ज्यादा समस्या नौकरी बदलने पर होती थी. एक केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सेंट्रल क्लीयरेंस फैसिलिटी से सारा काम आसान और जल्दी हो जाएगा. इस फैसिलिटी से कर्मचारी ऑनलाइन क्लेम एप्लीकेशन ट्रैक कर सकेंगे. नए सिस्टम के तहत पूर्व नियोक्ता पीएफ एकाउंट का वैरिफिकेशन ईपीएफओ पर ही करेंगे.अभी लगाना पड़ता है कंपनी का चक्कर

वर्तमान व्यवस्था में कर्मचारी को क्लेम के लिए पूर्व नियोक्ता के पास वैरिफिकेशन के लिए जाना पड़ता है. हालांकि नौकरी बदलने पर अगले वर्ष से पीएफ ट्रांसफर क्लेम नहीं करना पड़ेगा क्योंकि ईपीएफओ सभी कर्मचारियों को परमानेंट एकाउंट नंबर देगा.

Posted By: Satyendra Kumar Singh