- चुनाव आयोग की वेबसाइट पर एपिक नंबर डालते ही दिखेगी बूथ की लोकशन

- वोटर्स की सुविधा के लिए चुनाव आयोग ने पोलिंग बूथ की लोकेशन कराई अपलोड, अब नहीं होगा भटकना

बरेली --

शहर में 23 अप्रैल को लोकसभा इलेक्शन हैं. वोटर्स को वोटिंग में किसी तरह की कोई दिक्कत न हो, इसके लिए चनाव आयोग लगातार प्रयास कर रहा है. चुनाव आयोग ने वोटर्स को ऑनलाइन बूथ ढूंढ़ने की सुविधा दी है. अब वोटर्स एपिक नंबर से अपने बूथ की लोकेशन सर्च कर सकेंगे. एपिक यानि इलेक्शन फोटो आईडी कार्ड पर जो नंबर लिखा होता है, उसे एपिक नंबर कहते हैं. चुनाव आयोग की वेबसाइट पर एपिक नंबर डालते ही वोटर्स को अपने बूथ से संबंधित सारी जानकारी मिल जाएंगी. अब वोटर्स को अपना बूथ जानने के लिए न तो किसी से पूछना होगा और न ही भटकना होगा.

ऐसे करना होगा सर्च

- वोटर्स को चुनाव आयोग की वेबसाइट द्गष्द्ब.द्दश्र1.द्बठ्ठ पर लॉगइन करना होगा.

- सर्च नेम इन वोटर लिस्ट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

-इसमें बाद वोटर्स अपनी डिटेल्स भरनी होगी जैसे- नेम, फादर नेम, मदर नेम आदि.

-फिर दूसरी टैब में जाकर वोटर्स को अपने वोटर आईडी कार्ड का नंबर यानि एपिक नंबर डालना होगा. .

-डिटेल्स भरने के बाद सबमिट आप्शन पर क्लिक करना होगा.

- सब्मिट ऑप्शन पर क्लिक करते ही वोटर आईडी आ जाएगी.

-वोटर आईडी के नीचे गूगल मैप बना होगा. इस पर क्लिक करते ही वोटर्स की लोकेशन के पोलिंग बूथ की लोकेशन दिखाने लगेगा.

एपिक नंबर पता न होने पर भरनी होगी डिटेल

एसीएम फ‌र्स्ट मदन कुमार ने बताया अगर किसी वोटर को एपिक नंबर नहीं पता तो उसे अपनी पूरी डिटेल भरनी होगी. जिन वोटर्स को एपिक नंबर पता होगा, उनको किसी भी तरह की और डीटेल नहीं देनी होगी. साथ ही बताया कि वोटर्स को अपना पोलिंग बूथ ढूंढ़ने में कई दिक्कतें आती थी, लेकिन गूगल मैप पर इसकी लोकेशन अपडेट होने से वोटर्स को आसानी से पोलिंग बूथ मिल जाएगा.

वर्जन --

इस बार वोटर को अपना ऑनलाइन वोटर कार्ड सर्च करने के बाद उसे एक गूगल मैप की लोकेशन मिलेगी, जिसपर क्लिक करने के बाद वोटर अपने बूथ का रास्ता ढूंढ़ सकता है.

-एसीएम फ‌र्स्ट, मदन कुमार

Posted By: Radhika Lala